Smallcap Stock में धुआंधार तेजी, 2 दिनों में 30% चढ़ा; कंपनी ने दिया ये बयान
Intellect Design Share Price: NSE 500 इंडेक्स पर लिस्टेड शेयर 2 दिनों में 30% की तेजी दर्ज कर चुका है. शेयर में आज 16% की शानदार तेजी के साथ फोकस मे रहा. पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 22% की बढ़त दर्ज कर चुका है.
Intellect Design Share Price: आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी Intellect Design के शेयरों में इस हफ्ते जबरदस्त तेजी देखी गई है. NSE 500 इंडेक्स पर लिस्टेड शेयर 2 दिनों में 30% की तेजी दर्ज कर चुका है. शेयर में आज 16% की शानदार तेजी के साथ फोकस मे रहा. पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 22% की बढ़त दर्ज कर चुका है. कंपनी की हालिया घोषणा और नई AI पेशकश ने निवेशकों का ध्यान खींचा है, जिसके बाद इसमें जबरदस्त खरीदारी हो रही है. ट्रेडेड वॉल्यूम में बड़ी तेजी आने के चलते भी ये शेयर फोकस में आ गया.
Intellect Desing AI Platform
इंटेलेक्ट डिजाइन ने Purple Fabric के नाम से एक नई Enterprise AI पेशकश लॉन्च की है. यह प्लेटफॉर्म फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों को डेटा मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स प्रदान करेगा. वर्तमान में Purple Fabric के 20 ग्राहक अमेरिका में हैं. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर ₹100 करोड़ का निवेश किया है. कंपनी का लक्ष्य है कि अगले 5 वर्षों में इस प्लेटफॉर्म से ₹5000 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित किया जाए.
क्यों है Purple Fabric खास?
Purple Fabric वित्तीय सेवा क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. यह कंपनियों को डेटा का प्रबंधन और विश्लेषण करने में मदद करेगा. बेहतर निर्णय लेने के लिए AI-पावर्ड इनसाइट्स प्रदान करेगा. दक्षता और ग्राहक अनुभव को बढ़ाएगा.
कंपनी ने जारी किया स्पष्टीकरण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चेन्नई स्थित आईटी कंपनी ने मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 को एक्सचेंज के जरिए एक बयान जारी किया था. जिसमें कहा था कि स्टॉक वॉल्यूम में आई तेजी को लेकर एक्सचेंज ने 24 दिसंबर को स्पष्टीकरण मांगा था. कंपनी ने कहा, "हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे संचालन या प्रदर्शन से जुड़ी कोई ऐसी घटना, सूचना या निर्णय नहीं हुआ है, जिसका असर स्टॉक प्राइस पर पड़ता हो. साथ ही, ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है, जो लिस्टिंग नियमों के तहत सार्वजनिक की जानी चाहिए."
Intellect Design Share Price History
साल 2014 में लिस्टेड कंपनी का शेयर उस दौर में 71 रुपये का था, जोकि अभी 1,000 रुपये के ऊपर चल रहा है. पिछले 1 महीने में शेयर 39% चढ़ा है. हालांकि, 6 महीनों में इसका रिटर्न निगेटिव रहा है. इस साल अभी तक शेयर 22% ऊपर रहा है. पिछले 5 सालों में शेयर ने 630% का रिटर्न दिया है.
05:17 PM IST