हेल्थ-टेक Startup PharmEasy का Valuation करीब 92% घटा, कभी 47 हजार करोड़ रुपये का हो गया था बिजनेस
हेल्थ-टेक कंपनी फार्मइजी (PharmEasy) का वैल्यूएशन (Valuation) घटकर 456 मिलियन डॉलर यानी करीब 4000 करोड़ रुपये रह गया है, जो उसके पीक वैल्यूएशन 5.6 अरब डॉलर यानी करीब 47,700 करोड़ रुपये से करीब 92 प्रतिशत कम है.
हेल्थ-टेक कंपनी फार्मइजी (PharmEasy) का वैल्यूएशन (Valuation) घटकर 456 मिलियन डॉलर यानी करीब 4000 करोड़ रुपये रह गया है, जो उसके पीक वैल्यूएशन 5.6 अरब डॉलर यानी करीब 47,700 करोड़ रुपये से करीब 92 प्रतिशत कम है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के निवेशकों में से एक जेनस हेंडरसन ने फाइलिंग में कहा है कि उसने स्टार्टअप (Startup) में अपने 1.29 करोड़ शेयरों का मूल्यांकन 766,043 डॉलर कर लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, एसेट मैनेजर के ग्लोबल रिसर्च फंड ने मूल रूप में फार्मइजी में 94 लाख डॉलर का निवेश किया था. फार्मइजी ने वित्त वर्ष 24 में 2,533 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था. साथ ही इस दौरान कंपनी की आय 15 प्रतिशत कम होकर 5,664 करोड़ रुपये हो गई है.
फार्मइजी की प्रवर्तक कंपनी एपीआई होल्डिंग्स के वित्तीय विवरण के अनुसार, वित्त वर्ष 24 में कंपनी की संचालन से आय 14.8 प्रतिशत कम होकर 5,664 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 6,644 करोड़ रुपये थी. बीते वर्ष वैल्यूएशन में कटौती के बाद फार्मइजी की ओर से वर्कफोर्स में कमी की गई थी. कंपनी वित्त वर्ष 24 में नुकसान 50 प्रतिशत कम करने में कामयाब रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्तीय विवरणों के मुताबिक, फार्मइजी ने वित्त वर्ष 24 में एक रुपये की आय आर्जित करने के लिए 1.28 रुपये खर्च किए हैं. फार्मइजी की वैल्यूएशन एक समय 5 अरब डॉलर के करीब थी, जो कि अब घटकर 500 से 600 मिलियन डॉलर के बीच रह गई है. कंपनी ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 1.1 अरब डॉलर का फंड जुटाया है. हेल्थटेक कंपनी ने पिछले साल जून में गोल्डमैन सैश से 3,500 करोड़ रुपये के कर्ज में भी डिफॉल्ट किया था.
कंपनी द्वारा नवंबर 2021 में आईपीओ के कागजात दाखिल करने के बाद अगस्त 2022 में अपनी लिस्टिंग योजना को भी स्थगित किया जा चुका है. इस साल अप्रैल में मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप (एमईएमजी)और मौजूदा निवेशकों के नेतृत्व में लगभग 216 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी. इस दौरान कंपनी के मूल्यांकन में 90 प्रतिशत की कटौती हुई थी.
09:02 PM IST