Startup News: Gomechanic ने बताया कंपनी कब लाएगी IPO, जानिए खुद के लिए सेट किया है क्या टारगेट
गोमैकेनिक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 210 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 85 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया
यात्री वाहनों की सर्विसिंग एवं मरम्मत सेवाएं देने वाली कंपनी गोमैकेनिक को उम्मीद है कि वर्ष 2027 तक उसका शुद्ध राजस्व तीन गुना होकर 700 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. इसके बाद वह शेयर बाजार में सूचीबद्धता का रुख करेगी. गोमैकेनिक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिमांशु अरोड़ा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी की वाहन सर्विसिंग बाजार में फिलहाल करीब तीन प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसे अगले तीन वर्षों में बढ़ाकर 10 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है.
गोमैकेनिक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 210 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 85 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. अरोड़ा ने कहा, ‘‘अभी हमारी बाजार हिस्सेदारी करीब तीन प्रतिशत पर है और 2027 तक यह करीब 10 प्रतिशत हो जाएगी. हमें उम्मीद है कि 2027 तक हमारा ब्रांड लगभग 700 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करेगा. हमारा मानना है कि गोमैकेनिक की कहानी का अगला स्वाभाविक कदम आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) होगा.’’
कंपनी वर्तमान में 125 शहरों में 800 गैराज के जरिये सेवाएं देती है और 2027 तक 500 शहरों में 2,500 गैराज तक विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी दोपहिया और इलेक्ट्रिक वाहन सेवा क्षेत्र में भी कदम रखते हुए अपनी पेशकश को विविधतापूर्ण बनाने पर विचार कर रही है. गोमैकेनिक का मार्च, 2023 में लाइफलॉन्ग ग्रुप की अनुषंगी सर्विजी ने अधिग्रहण किया था. इसके पिछले प्रबंधन के तहत वित्तीय रिकॉर्ड में गड़बड़ियां पाए जाने के बाद निवेशकों ने फर्म की बिक्री का फैसला किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
03:15 PM IST