Stock Market Closing Highlights: बढ़त के साथ खत्म हुआ हफ्ता, सेंसेक्स 270 अंक ऊपर बंद; ऑटो और फार्मा शेयरों ने दिया सपोर्ट
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (27 दिसंबर) को निफ्टी की जनवरी सीरीज की शुरुआत हुई है. और ये शुरुआत मजबूत हुई.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (27 दिसंबर) को निफ्टी की जनवरी सीरीज की शुरुआत हुई है. और ये शुरुआत मजबूत हुई है. दिनभर बाजार तेजी पर कारोबार करते रहे और क्लोजिंग में भी बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी 63 अंक चढ़कर 23,813 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 226 अंक चढ़कर 78,699 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 140 अंक चढ़कर 51,311 पर बंद हुआ. आज ऑटो और फार्मा इंडेक्स से खासकर बाजार को सपोर्ट मिला. ऑयल एंड गैस सहित मेटल इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई.
निफ्टी पर Dr Reddy's Laboratories 3%, Mahindra and Mahindra 3%, IndusInd Bank 2%, और Eicher Motors 2% की तेजी के साथ बंद हुए. Hindalco -2%, SBIN -2%, Coal India -2% और ONGC -1.5% गिरकर बंद हुए.
इसके अलावा, Akum Drugs +10%, PTC Industries +10%, Garden Reach Shipbuilders +9%, और Ajanta Pharma +8% की तेजी के साथ टॉप गेनर्स रहे. Aarti Pharmalabs +7%, Gensol +6%, Cochin Shipyard +5%, NTPC Green +3%, और IndusInd Bank +2% की तेजी के साथ बंद हुए. ये खबरों वाले शेयर रहे. Amber Enterprises -6%, KFin Tech -5%, Blue Dart -5% और Newgen Software Technologies -4% में बिकवाली का असर दिखा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुबह सेंसेक्स 135 अंक ऊपर 78,607 पर खुला. निफ्टी 51 अंक ऊपर 23,801 पर खुला और बैंक निफ्टी 198 अंक ऊपर 51,268 पर खुला. वहीं, उधर करेंसी बाजार में रुपया 5 पैसे कमजोर खुला और 85.34/$ के रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गया.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
अगर ग्लोबल बाजारों के चाल की बात करें तो ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ 23,900 के ऊपर दिखा. अमेरिकी वायदा बाजार गिरावट पर थे. बाजार में गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर तेज उतार-चढ़ाव के साथ हल्की बढ़त दिखी थी. आज से निफ्टी की जनवरी सीरीज की शुरुआत हो रही है, ऐसे में देखना होगा कि बाजार की चाल इस सीरीज में कैसी रहती है.
कल अमेरिकी बाजार कमजोर शुरुआत के बाद निचले स्तरों से संभलते दिखाई दिए. डाओ 200 अंक सुधरकर लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ 30 अंक ऊपर बंद तो नैस्डैक में सिर्फ 10 अंकों की गिरावट दिखी. GIFT निफ्टी 23900 के पास सपाट दिखा. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे तो निक्केई 300 अंक मजबूत दिखा.
कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 73 डॉलर के नीचे दिखा. सोना 20 डॉलर चढ़कर 2650 डॉलर के ऊपर तो चांदी 30 डॉलर के ऊपर सपाट दिखी. घरेलू बाजार में सोना 600 रुपए चढ़कर 76,900 के पास तो चांदी 400 रुपए चढ़कर 89800 के पास बंद हुई थी.
03:40 PM IST