Stock Market Closing Highlights: निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर जबरदस्त वॉलेटिलिटी, हल्की बढ़त पर बंद हुए बाजार
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (26 दिसंबर) को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (26 दिसंबर) को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. क्लोजिंग में निफ्टी 22 अंक चढ़कर 23,750 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 78,472 पर सपाट बंद हुआ और निफ्टी बैंक 62 अंक गिरकर 51,170 पर बंद हुआ.
बाजार में अच्छी तेजी के साथ ट्रे़डिंग की शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली, मंथली एक्सपायरी के सेटलमेंट और कम वॉल्यूम के चलते दिनभर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव बना हुआ था. India VIX 6.50% चढ़ा हुआ था. आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी बढ़त के साथ क्लोजिंग होते हुए दिखी. ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स, पीएसयू बैंक, रियल्टी में तेजी आई. FMCG, प्राइवेट बैंक और मेटल में बिकवाली के चलते गिरावट रही.
निफ्टी पर Adani Ports, M&M. SBI Life, Maruti, Shriram Finance टॉप गेनर्स रहे. वहीं, Titan, Asian Paint, Tata Consumer, JSW Steel, Grasim टॉप लूजर्स रहे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 85 अंक उछलकर 78,557 पर खुला. निफ्टी 48 अंक उछलकर 23,775 पर खुला. और बैंक निफ्टी 162 अंक ऊपर 51,395 पर खुला था.
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो अमेरिकी बाजार मंगलवार को आधे दिन के कारोबार में उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुए थे. डाओ लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 400 अंक दौड़ा तो नैस्डैक ने लगाई करीब पौने तीन सौ अंकों की छलांग लगाई. कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर 73 डॉलर के ऊपर था. सोना 2630 डॉलर तो चांदी 30 डॉलर के ऊपर सपाट था. घरेलू बाजार में सोना 150 रुपए चढ़कर 76200 के ऊपर तो चांदी 300 रुपए चढ़कर 89400 के पास बंद हुई.
क्रिसमस के कारण बुधवार को अमेरिका में बाजार बंद रहे. मंगलवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.10 प्रतिशत बढ़कर 6,040 पर और नैस्डैक 1.35 प्रतिशत बढ़कर 20,031.13 पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 24 दिसंबर को 2,454.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,819.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
जानकारों के अनुसार, "बाजार को राजकोषीय और मौद्रिक प्रोत्साहन दोनों की उम्मीद होगी. ये उम्मीदें निकट भविष्य में बाजार को कंसोलिडेशन फेज में रख सकती हैं." जानकारों ने आगे कहा कि बजट और मौद्रिक नीति के बाद बाजार की प्रतिक्रिया नीतिगत पहलों पर निर्भर करेगी. एक्सिस सिक्योरिटीज के अक्षय चिंचलकर ने कहा, "निफ्टी में लगातार सात दिनों तक गिरावट रही, क्योंकि शुरुआती सत्र में बढ़त बरकरार नहीं रह सकी. सोमवार की बुलिश 'हरामी फोर्मेशन' मंगलवार को एक्टिव नहीं रह सकी, क्योंकि कीमतें पिछले दिन के उच्च स्तर को छूने में विफल रहीं.
03:47 PM IST