Stock Markets Crash: करीब 1200 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 23,600 के नीचे फिसलकर बंद; इन शेयरों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई
Stock Market News: शुक्रवार (20 दिसंबर) को सपाट शुरुआत के बाद सेकेंड हाफ में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई और लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बाजार एक महीने के निचले स्तरों पर बंद हुए.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में भारी-भरकम गिरावट के साथ हफ्ता खत्म हुआ है. शुक्रवार (20 दिसंबर) को सपाट शुरुआत के बाद सेकेंड हाफ में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई और लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बाजार एक महीने के निचले स्तरों पर बंद हुए. निफ्टी 364 अंक गिरकर 24,587 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1176 अंक गिरकर 78,041 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 816 अंक गिरकर 50,759 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर सारे ही सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी, मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज, मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम, पीएसयू बैंक, ऑटो, मेटल जैसे सेक्टर में रही. Dr Reddy, JSW Steel, ICICI Bank, Nestle India, HDFC Life में तेजी दर्ज हुई. वहीं Tech Mahindra, Axis Bank, IndusInd Bank, M&M, Trent में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.
ओपनिंग में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 117 अंक ऊपर 79,335 पर खुला. निफ्टी 9 अंक ऊपर 23,960 पर खुला और बैंक निफ्टी 174 अंक गिरकर 51,401 पर खुला.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल बाजारों में गिरावट है. कल की तेज गिरावट में FIIs ने फिर से जमकर बेचा. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 8700 करोड़ की बिकवाली हुई. आज सुबह गिफ्ट निफ्टी भी 93 अंक गिरकर 23,925 के आसपास चल रहा था. कल अमेरिका में अनुमान से मजबूत GDP आंकड़ों के बाद बाजार शुरुआती मजबूती गंवाकर दिन के निचले स्तरों पर लुढ़क गए. डाओ लगातार 10 दिन गिरने के बाद कल दिन की ऊंचाई से 450 अंक गंवाकर सिर्फ 15 अंक ऊपर हुआ बंद तो नैस्डैक ऊपर से 250 अंक फिसलकर 20 अंक गिर गया.
सुबह डाओ फ्यूचर्स भी 100 अंक कमजोर दिखा. निक्केई सपाट था. मजबूत डॉलर से सोना लगातार छठे दिन कमजोरी के साथ 40 डॉलर टूटकर 2600 डॉलर के पास तो चांदी 4% लुढ़क गई थी. घरेलू बाजार में सोना 950 रुपए गिरकर 75,700 के नीचे तो चांदी 3200 रुपए टूटकर 87200 के पास था, कच्चा तेल हल्की नरमी के साथ 73 डॉलर के नीचे था.
आज की बड़ी खबरें
ग्लोबल IT दिग्गज Accenture ने दमदार Q1 नतीजों के साथ रेवेन्यू गाइडेंस भी बढ़ाया. Infosys और Wipro के ADR में 3 परसेंट का उछाल दिखा. आज IT शेयरों में तेजी दिख सकती है. Hyundai ने इलेक्ट्रिक कार की बैटरी के लिए Exide से करार किया है. Hyundai मेड इन इंडिया EV बैटरी इस्तेमाल करने वाली पहली भारतीय कार कंपनी होगी. सेंसेक्स में आज JSW Steel का आखिरी दिन है. सोमवार से Zomato शामिल होगा.
खबरों वाले शेयर
Bharti Airtel
ZEE5 के साथ करार का ऐलान
Airtel पर ZEE5 के कंटेंट दिखाने के लिए करार
Airtel के WiFi ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
Maruti Suzuki
अपनी पहली eBorn Electric SUV से पर्दा उठाया
eBorn Electric SUV- e VITARA से पर्दा उठाया
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में e VITARA से पर्दा उठाया
Tata Power
TPREL का Canara Bank से करार
रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए करार किया
PM सूर्य घर योजना प्रोमोट करने के लिए करार
SpiceJet
प्रयागराज के लिए विशेष रोजाना उड़ान का ऐलान
महाकुंभ 2025 के लिए विशेष रोजाना उड़ान का ऐलान
दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु से विशेष रोजाना उड़ान का ऐलान
अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान का ऐलान
TCS
Bank of Baroda के साथ 5 साल के लिए करार का विस्तार किया
Financial Inclusion Gateway Solution मुहैया कराएगी
Swan Energy
AG&P Terminals & Logistics के साथ करार
भारत में LNG सप्लाई के लिए करार किया
LNG की सप्लाई के लिए JV का गठन
JV में कंपनी की हिस्सेदारी 51% की होगी
Bajaj Auto
नई 'Chetak' 35 ई-स्कूटर सीरीज लॉन्च की
सिंगल चार्ज पर 153 KM की दूरी तय करेगी
शुरुआती कीमत `1.2 Lk
NBCC
सब्सिडियरी को DMER, महाराष्ट्र से `98.2 Cr का ऑर्डर
DMER, महाराष्ट्र से E-Library के लिए `98.2 Cr का ऑर्डर
DMER: Director, Medical Education Research
NBCC
कंपनी को `200 Cr का ऑर्डर मिला
Oil India से `200 Cr का ऑर्डर मिला
हॉस्पिटल निर्माण के लिए ऑर्डर मिला
Steel Strip Wheels
यूरोप की OEM से ~132 Cr का ऑर्डर मिला
Shriram Finance
Green Finance Biz को कंसोलिडेट करेगी
Green Fin Biz का AUM ~5000 Cr करने का लक्ष्य
AUM 3-4 साल में ~5000 Cr करने का लक्ष्य
Shriram Green Finance के तहत कारोबार ऑपरेट करेगी
03:58 PM IST