Diwali Stock Picks: दिवाली के दिन इन 10 शेयरों के साथ करें शुभ शुरुआत, लंबी अवधि में बनेगा पैसा
Muhurat Stock Picks: फेस्टिव सीजन को लेकर भारतीय बाजारों में उत्साह नजर आ रहा है. दिवाली पिक्स में ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने 10 दमदार शेयर बताए हैं. इनमें लंबी अवधि में निवेशकों को 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Diwali Muhurat Stock Picks 2023
Diwali Muhurat Stock Picks 2023
Muhurat Stock Picks: दिवाली पर शेयर बाजार में शाम को 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading) होती है. इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक होगी. इस मौके पर निवेश करने का अच्छा मौका होता है. विदेशी बाजारों के बदलते सेंटीमेंट्स भारतीय बाजारों पर असर डाल रहे हैं. इस बीच फेस्टिव सीजन को लेकर भारतीय बाजारों में उत्साह नजर आ रहा है. दिवाली पिक्स में ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने 10 दमदार शेयर बताए हैं. इनमें लंबी अवधि में निवेशकों को 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Bank
SBI सिक्युरिटीज ने ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1080 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 948 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Maruti Suzuki
SBI सिक्युरिटीज ने Maruti Suzuki में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 12000 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 10,255 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
UltraTech Cement
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
SBI सिक्युरिटीज ने UltraTech Cement में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 9800 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 8681 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Polycab India
SBI सिक्युरिटीज ने Polycab India में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5877 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 5114 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Kalyan Jewellers
SBI सिक्युरिटीज ने Kalyan Jewellers में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 364 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 337 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Praj Industries
SBI सिक्युरिटीज ने Praj Industries में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 633 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 556 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Titagarh Rail Systems
SBI सिक्युरिटीज ने Titagarh Rail Systems में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 988 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 788 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Mrs. Bectors Food Specialities
SBI सिक्युरिटीज ने Mrs. Bectors Food Specialities में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1358 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,178 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Kolte-Patil Developers
SBI सिक्युरिटीज ने Kolte-Patil Developers में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 570 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 486 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Goodluck India
SBI सिक्युरिटीज ने Goodluck India में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1072 रुपये दिया है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 886 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को अगली दिवाली तक प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:54 AM IST