Diwali Picks 2022: ये हैं दिवाली के 10 पटाखा शेयर, पोर्टफोलियो को बना देंगे रॉकेट; 29% तक रिटर्न का मौका
Diwali Picks 2022: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म SMC रिसर्च ने 10 शेयरों को अपनी 'दिवाली धमाका' लिस्ट में शामिल किया है. इन स्टॉक्स में आगे 29 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है.
Diwali Picks 2022: बाजार पूरे दिवाली मूड में हैं. पिछले हफ्ते के पूरे कारोबारी सत्र बाजार हरे निशान में रहे और 5 दिन में निवेशकों की दौलत 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. बाजार में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों ने बाजार में दम भरा. पिछले हफ्ते के सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. दिवाली सीजन और बाजार की इस रफ्तार में कई ऐसे पटाखा शेयर हैं, जो आने वाले दिनों में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग पर इन शेयरों पर दांव लगा सकत हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म SMC रिसर्च ने 10 शेयरों को अपनी 'दिवाली धमाका' लिस्ट में शामिल किया है. इन स्टॉक्स में आगे 29 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है.
SMC का कहना है कि लगातार सख्त बनी हुई मॉनिटरी पॉलिसी से दुनियाभर के बाजारों का कॉन्फिडेंस और ग्लोबल आर्थिक सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है. दुनियाभर के सेंट्रल बैंक महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा जारी रखे हुए हैं. इसके अलावा, रूस-यूक्रेन की लड़ाई के चलते यूरोप और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर जा रही है. वहीं, तेल की कीमतों में आइ तेजी से हाल में महंगाई के नरम पड़ने की संभावनाओं को झटका लगा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इक्विटी रिसर्च फर्म का कहना है कि घरेलू इकोनॉमी की बात करें, तो इस चुनौतीपूर्ण समय में आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं और घरेलू मांग में तेजी के साथ और विस्तार करने के लिए तैयार है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि घरेलू अर्थव्यवस्था में कंज्यमर का भरोसा दमदार बना हुआ है, इसके चलते मैक्रो इकोनॉमिक आउटलुक बेहतर है.
SMC का कहना है कि भारत दुनिया सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. आगे भी भारत की जीडीपी ग्रोथ मजबूत बनी रहने की उम्मीद है. निवेश के नजरिए से देखें, तो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ना एक पॉजिटिव संकेत है. जीएसटी रेवेन्यू, ऑटो सेल्स, PMI के आंकड़े लगातार पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं. बैंक, ऑटो एंड एन्सिलरी, कैपिटल गुड्स और FMCG सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक दमदार है.
ये हैं 10 पटाखा शेयर
ICICI Bank
टारगेट: ₹1066
CMP: ₹909
अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी
Larsen & Toubro Limited
टारगेट: ₹2350
CMP: ₹1,874
अनुमानित रिटर्न: 25 फीसदी
Maruti Suzuki India
टारगेट: ₹10732
CMP: ₹8,699
अनुमानित रिटर्न: 23 फीसदी
Axis Bank
टारगेट: ₹940
CMP: ₹904
अनुमानित रिटर्न: 4 फीसदी
Bank of Baroda
टारगेट: ₹164
CMP: ₹143
अनुमानित रिटर्न: 15 फीसदी
Tata Consumer Products
टारगेट: ₹982
CMP: ₹764
अनुमानित रिटर्न: 29 फीसदी
UNO Minda Ltd
टारगेट: ₹627
CMP: ₹537
अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी
Carborundum Universal Ltd
टारगेट: ₹1059
CMP: ₹852
अनुमानित रिटर्न: 24 फीसदी
V Guard Industries Ltd
टारगेट: ₹301
CMP: ₹252
अनुमानित रिटर्न: 19 फीसदी
V Guard Industries Ltd
टारगेट: ₹677
CMP: ₹574
अनुमानित रिटर्न: 18 फीसदी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:52 PM IST