वोलाटाइल मार्केट में यह PSU Bank Stock करेगा कमाल, 30% रिटर्न के लिए करें BUY
PSU Bank Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर Bank of Maharashtra के शेयर में खरीद की सलाह दी है. हाल ही में बैंक ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है.
Stocks to BUY: बाजार की नजर अब बजट पर है. मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारण बजट पेश करेंगी. इधर सेंसेक्स ने 81000 का नया रिकॉर्ड इस हफ्ते बनाया. वैल्युएशन को लेकर अनकंफर्ट दिख रहा है. ऐस में क्वॉलिटी पर फोकस करना जरूरी है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने 3 दमदार Midcap Stocks को मुनाफे के लिए चुना है.
Krsnaa Diagnostics Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Krsnaa Diagnostics को चुना है. यह शेयर 653 रुपए के स्तर पर है और 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 788 रुपए है. यह 14 स्टेट्स में फैला है. पिछले 5 सालों का ग्रोथ दमदार है. ऐसे में टारगेट 875 रुपए का बनता है. वर्तमान स्तर से यह करीब 35% ज्यादा है.
Bank of Maharashtra Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने सरकारी बैंक Bank of Maharashtra को चुना है. यह शेयर 66 रुपए पर बंद हुआ और 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 73.5 रुपए है. Q1 का रिजल्ट अच्छा रहा है. लोन ग्रोथ अच्छा है. ऐसे में पोजिशनल टारगेट 85 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 30 फीसदी ज्यादा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बालिगा के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 19, 2024
Short term- Jamna Auto
Positional term- Bank of Maharashtra
Long term- Krsnaa Diagnostics #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @ambareeshbaliga pic.twitter.com/xGzM1VYYrd
Jamna Auto Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी Jamna Auto को चुना है. यह शेयर 125 रुपए के स्तर पर है और 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 144 रुपए है. EV सेगमेंट पर फोकस बढ़ा है. मार्जिन रेशियो हेल्दी है. Q1 रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद है. टारगेट 145 रुपए का दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:48 AM IST