30 दिन में जोरदार कमाई कराएंगे ये 2 PSU Bank Stocks, रिकवरी वाले बाजार में बनेगा पैसा
PSU Bank Stocks to BUY: सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. ब्रोकरेज ने अगले 15-30 दिन के लिहाज से Bank of Baroda और Bank of India के शेयर में खरीद की सलाह दी है.
Best PSU Bank Stocks to BUY.
Best PSU Bank Stocks to BUY.
PSU Bank Stocks to BUY: बाजार में अच्छी रिकवरी दर्ज की गई. निचले स्तर से निफ्टी 370 अंकों से अधिक उछला और आखिरकार 218 अंक मजबूत होकर 24213 पर बंद हुआ. NIFTY PSU BANK इंडेक्स में 1.85% की मजबूती दर्ज की गई. रिकवरी वाला बाजार में सरकारी बैंकों के स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एक्सिस डायरेक्ट ने Bank of Baroda और Bank of India के सेयर में अगले 15-30 दिन के लिहाज से निवेश की सलाह दी है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल क्या है.
Bank of India Share Price Target
Bank of India का शेयर 110 रुपए पर है. 121 रुपए का टारगेट और 105 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 158 रुपए और लो 96 रुपए का है. इस स्टॉक ने 25 अक्टूबर को यह लो बनाया था. उसके बाद से शेयर में लगातार तेजी है और यह करीब 13-14% उछल चुका है. पिछले 24 सालों में 17 दफा इस स्टॉक ने नवंबर के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 12% का रहा है. ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए यह अच्छा मौका है.
Bank of Baroda Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद Bank of Baroda का शेयर है. यह शेयर 258 रुपए पर है. 253-258 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 280 रुपए का टारगेट और 248 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 298 रुपए और लो 191 रुपए का है. 3 जून को स्टॉक ने अपना हाई बनाया था. वहां से यह करीब 15% करेक्टेड है. अक्टूबर के करेक्शन में यह शेयर 230 रुपए तक फिसला था. इस रेंज में मल्टीपल सपोर्ट है. ऐसे डाउनसाइड रिस्क प्रोटेक्टेड है. लिस्टिंग के बाद पिछले 25 सालों में 18 दफा स्टॉक ने नवंबर के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 10% है. यहां भी पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए मौका है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:22 PM IST