₹100 का PSU Bank Stock करेगा धमाल, 35% करेक्शन के बाद मिला बड़ा टारगेट
PSU Bank Stocks to BUY: सितंबर तिमाही रिजल्ट के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज इस स्टॉक पर पॉजिटिव हैं. अपने हाई से यह 35% करेक्ट हो चुका है और फिर से नई तेजी के लिए तैयार है.
Best PSU Bank Stocks to BUY.
Best PSU Bank Stocks to BUY.
PSU Bank Stocks to BUY: सितंबर तिमाही के दमदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक PNB पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ग्लोबल ऐनालिस्ट इस स्टॉक पर पॉजिटिव हैं. 28 अक्टूबर को यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 99 रुपए पर बंद हुआ. Q2 में बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ 11.33% और एडवांस का ग्रोथ y 12.76% रहा. आज भी स्टॉक में जोरदार तेजी देखी जा रही है. बता दें कि अपने हाई से यह करीब 35% करेक्ट हो चुका है.
PNB Share Price Target
जेपी मार्गन ने NEUTRAL से अपग्रेड कर Overweight की रेटिंग दी है और 130 रुपए का टारगेट दिया है. Jefferies ने खरीद की सलाह और 135 रुपए का टारगेट दिया है. वैसे ऐनालिस्ट का पुराना टारगेट 150 रुपए का था. मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट की रेटिंग और टारगेट 73 रुपए से बढ़ाकर 85 रुपए का कर दिया है. CITI ने SELL की रेटिंग दी है और टारगेट 105 रुपए से घटाकर 96 रुपए कर दिया है.
PSU Bank Q2 Results
Q2 में बैंक का नेट प्रॉफिट करीब 145% उछाल के साथ 4303.5 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले बैंक को 1756 करोड़ का मुनाफा हुआ था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 6% ग्रोथ के साथ 10517 करोड़ रुपए रही. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 3.90 रुपए रही जो जून तिमाही में 2.95 रुपए और एक साल पहले 1.59 रुपए थी. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.92% रहा.
PNB की असेट क्वॉलिटी दुरुस्त, रिटर्न रेशियो दमदार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
असेट क्वॉलिटी बात करें तो ग्रॉस एनपीए 6.96% से घटकर 4.48% पर आ गया. नेट एनपीए की बात करें तो 1.47% से घटकर 0.46% पर आ गई. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.02% रहा जो जून तिमाही में 0.82% और एक साल पहले समान तिमाही में 0.46% था. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 10.15% से बढ़कर 19.91% पर आ गया.
PNB Share Price History
PNB के शेयर में लगातार दो दिनों से तेजी है और यह 96 रुपए से बढ़कर 101 रुपए पर आ गया है. 30 अप्रैल को स्टॉक ने 143 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 23 अक्टूबर को इसने 93 रुपए के स्तर से बाउंस बैक किया था जो इस साल का न्यूनतम स्तर है. अपने हाई से यह करीब 35% करेक्ट हुआ और फिर भागने के लिए तैयार है. रिजल्ट अच्छा आया है. ऐसे में यहां रिस्क रिवॉर्ड काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:41 AM IST