102 से ज्यादा देशों में शराब बेचती है ये कंपनी, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, 6 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, शराब बनाने वाली कंपनी भारत में आईएमएफएल (IMFL) के सबसे पुराने और सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है, जिसके पास स्पिरिट बनाने में 80 से ज्यादा साल का अनुभव है.
Radico Khaitan Stock to Buy: बीते हफ्ते घरेलू शेयर में तेज गिरावट आई. सेंसेक्स 5% तो निफ्टी 4.8% तक गिरा. इस हफ्ते 'क्रिसमस' के कारण अवकाश होने और किसी प्रमुख आर्थिक आंकड़े के अभाव के कारण बाजार में मंदी रहने की संभावना है. ऐसे में बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिलेगी. बाजार में बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए क्वालिटी स्टॉक्ट पर ही टिके रहें. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने शॉर्ट-टर्म के लिए शराब बनाने वाली कंपनी रेडिका खेतान (Radico Khaitan) में खरीदारी की सलाह दी है. इसमें निवेशकों को 6-12 महीने में 19% तक रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, निफ्टी 50 इंडेक्स अपने पिछले स्विंग लो 23,263 के स्तर को पार कर सकता है, जिसके बाद शॉर्ट-टर्म में 23,000 का स्तर भी छू सकता है. जबकि शॉर्ट-टर्म के लिए रेसिस्टेंशन 23,850-23,900 के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 Fundamental Stocks, 32% तक रिटर्न के लिए लगाएं दांव
Radico Khaitan: क्यों करें निवेश?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI सिक्टोरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिको खेतान लिमिटेड (RKL)) भारत में आईएमएफएल (IMFL) के सबसे पुराने और सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है, जिसके पास स्पिरिट बनाने में 80 से ज्यादा साल का अनुभव है. कंपनी की डिस्टिलरी रामपुर, सीतापुर और औरंगाबाद में स्थित हैं, जो 36% ज्वाइंट वेंचर है. इसकी कुल स्वामित्व क्षमता 321 मिलियन लीटर है और सितंबर 2024 तक यह 43 बॉटलिंग यूनिट्स (6 खुद की, 28 कॉन्ट्रैक्ट और 9 रॉयल्टी बॉटलिंग यूनिट्स) का संचालन करता है. यह भारत से अल्कोहलिक वेबरेजेज के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है, जिसके ब्रांड 102 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार RKL ने एक सुप्रतिष्ठित ब्रांड पोर्टफोलियो विकसित किया है, जो IMFL इंडस्ट्री के भीतर अलग-अलग कैटेगरी और सेगमेंट में है, जिसमें व्हिस्की, ब्रांडी, रम, जिन और वोदका शामिल हैं. इसके 7 मिलिनेयर ब्रांड हैं जो ग्लोबल रैंकिंग में मजबूत स्थिति में हैं, जिनमें Magic Moments Vodka, 8PM Whisky, Contessa Rum, Morpheus Brandy आदि शामिल हैं. FY24 में, कंपनी ने Happiness in a Bottle Craft Gin, Rampur Indian Single Malt Jugalbandi #3 और 4, Spirit of Victory 1999 Pure Malt Whisky, The Kohinoor Reserve Indian Dark Rum और मैजिक Magic Moments Pink Vodka लॉन्च किया. FY24 तक आरकेएल का P&A वॉल्यूम योगदान कुल आईएमएफएल वॉल्यूम का 45.6% है, जो FY19 तक 28.3% था.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार की इस योजना ने बदली निधा की जिंदगी, एक साल में कमा ली ₹3.50 लाख, जानिए सफलता की कहानी
रेडिको खेतान की सात डिस्टिलरियां हैं - 3 रामपुर (उत्तर प्रदेश) में, 1 सीतापुर (उत्तर प्रदेश) में और 2 औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में, जो 36% ज्वाइंट वेंचर है. आरकेएल ने दक्षिण भारत में एक नया PET प्लांट और महाराष्ट्र में मैजिक मोमेंट्स वोदका (Magic Moments Vodka) के लिए अत्याधुनिक ग्लास बोतल प्रिंटिंग प्लांट भी लगाया है. नया पीईटी प्लांट कंपनी को भारत भर में अपनी खुद की सुविधाओं से 90% से अधिक PET आपूर्ति जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाता है.
Radico Khaitan की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है, जिसमें 1,00,000 रिटेल और 10,000 ऑन-प्रिमाइसेस आउटलेट शामिल हैं. कंजम्प्शन डिमांड के माहौल में चुनौतियों के बावजूद, कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में अपने Revenue/EBITDA/PAT में क्रमशः 15%/8%/6% की बेहतर CGAR दर्ज की है. हाल ही में संपन्न 2QFY25 तिमाही में, RKL ने Revenue/EBITDA/PAT में 20.7%/33.9%/24.6% की ग्रोथ दर्ज की, जो क्रमशः 1,116 करोड़ रुपये/162 करोड़ रुपये/81 करोड़ रुपये रही और EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर150 बीपीएस की बढ़ोतरी के साथ 14.5% की ग्रोथ दर्ज की. कंपनी की मुख्य रणनीति है अगले 3 वर्षों के लिए प्रति वर्ष 100-150 bps EBITDA मार्जिन में सुधार करने का लक्ष्य और 3QFY25 से ENA की कीमतों में कमी की संभावना है.
ये भी पढ़ें- NTPC ग्रीन एनर्जी पर बड़ा अपडेट! रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए इस सरकार से किया समझौता, शेयर पर रखें नजर
Radico Khaitan Share Price Target
Radico Khaitan पर ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2,953 रुपये प्रति शेयर दिया है. एंट्री प्राइस रेंज 2,505 – 2,555 रुपये है. 20 दिसंबर 2024 को शेयर का भाव 2,483.85 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले -12 महीने में निवेशकों को 19% का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 31 दिसंबर तक किसान करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा
12:46 PM IST