पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 4 दमदार स्टॉक्स, 15 दिन के लिए खरीदें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 17, 2024 05:21 PM IST
Axis Direct Top 4 Positional Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. अमेरिका में फेडरल रिजर्व के प्रमुख ब्याज दर पर फैसले से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच चौरतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया.
1/5
इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह
इस वॉलेटाइल मार्केट में एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने 4 स्टॉक्स को पोजिशनल पिक बनाया है. इनमें United Spirits, Garden Reach Shipbuilders, GRSE, Valor Estate और JK Tyre शामिल हैं. इनमें 15 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने साथ ही स्टॉक की एंट्री प्राइस रेंज, टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस बताए हैं.
2/5
United Spirits Share Price Target
TRENDING NOW
3/5
Garden Reach Shipbuilders Share Price Target
4/5
Valor Estate Share Price Target
5/5