मिडकैप शेयरों में बनाएं पैसा, पोर्टफोलियो में रख लें ये 3 दमदार Stock
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Dec 18, 2024 04:49 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच स्टॉक्स में ताबड़तोड़ एक्शन है. कई सेक्टर ऐसे हैं, जहां आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है, जैसे आईटी और होटल सेक्टर के शेयरों पर खरीदारी की राय आई है. मिडकैप सेगमेंट के शेयर निवेशकों की अच्छी कमाई करा सकते हैं. टेक्निकल चार्ट पर भी बीते दिनों ब्रेकआउट आए हैं, जहां से आगे बढ़िया मोमेंटम बनने का अनुमान है.
1/5
Midcap Stocks to BUY
2/5
Midcap Stocks Buy
आज उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए Ashoka Buildcon, पोजीशनल टर्म के लिए Chalet Hotels और लॉन्ग टर्म के लिए Expleo Solutions में खरीदारी की राय दी है. Ashoka Buildcon इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में से है और नए प्रोजेक्ट्स की वजह से चर्चा में है. Chalet Hotels हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट से जुड़े इस स्टॉक में पोजीशनल ग्रोथ का मौका मिल सकता है. Expleo Solutions आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में उभरती कंपनी है जो लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न दे सकती है.
TRENDING NOW
3/5
Short Term- Ashoka Buildcon
शॉर्ट टर्म के लिए Ashoka Buildcon में खरीदारी की राय है. शेयर 302 के आसपास चल रही है. कंस्ट्रक्शन स्पेस की अच्छी कंपनी है. अभी इसमें मोमेंटम अच्छा आया था. नतीजे भी कंपनी के अच्छे आए थे. यहां कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला था. जून से ही शेयर 220 से 280 के बीच कंसॉलिडेट कर रहा था. एक-डेढ़ सप्ताह के पहले 285-287 के ऊपर ब्रेकआउट देखने को मिला था. यहां कम से कम अब 3 से 6 महीनों में 350 से 360 के लेवल दिखा सकता है. 280 का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है.
4/5
Positional Term- Chalet Hotels
पोजीशनल लिहाज से Chalet Hotels में खरीदारी की राय है. होटल स्टॉक है, अभी होटल सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक है. सीजनल बज़ भी है. चार्ट फॉर्मेशन भी फेवरेबल दिख रहा है. स्टॉक मार्च से ही 750 से 950 के रेंज में कंसॉलिडेशन में था. पिछले हफ्ते एक ब्रेकआउट के बाद फिर से कंसॉलिडेट कर रहा है. यहां से आगे मोमेंटम आ सकता है. 920 के ऊपर रहता है तो पोजीशनली 1120 से 1150 का टारगेट प्राइस देखने को मिल सकता है. 6 से 9 महीनों के लिए पोर्टफोलियो में रखकर चल सकते हैं.
5/5