दिसंबर खत्म होने से पहले ये 5 Stock भर देंगे मुनाफे से जेब! ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत खरीदो
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Dec 18, 2024 03:38 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों की गिरावट के बीच शेयरों में एक्शन जारी है. ब्रोकरेजेज की ओर से लॉन्ग से लेकर पोजीशनल टर्म के लिए खरीदारी की राय आ रही है. वहीं, अगर 15-20 दिनों के नजरिए के लिहाज से भी बहुत से शेयर हैं, जो अच्छी कमाई करा सकते हैं.
1/6
Stocks to BUY
Mirae Asset Sharekhan ने ऐसे ही 5 शेयरों में खरीदारी की राय दी है, जो दिसंबर खत्म होते-होते अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं. पोजीशनल ट्रेडर्स खरीदकर चल सकते हैं. आप वीकली इन्वेस्टमेंट कॉल्स में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर फोकस किया गया है. इन स्टॉक्स में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है. आप डीटेल नीचे चक कर सकते हैं.
2/6
Zomato Share Price
TRENDING NOW
3/6
United Spirits (UNITDSPR) Share Price
4/6
Godrej Properties Share Price
5/6
Swan Energy Share Price
6/6