Year Ender 2024: बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए ये 5 Startup, बन गए Unicorn, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 18, 2024 01:56 PM IST
साल 2024 में कई स्टार्टअप बंद (Startup Shut Down) हुए, लेकिन बहुत सारे स्टार्टअप्स के लिए यह साल बेहद शानदार रहा. इस साल 5 स्टार्टअप्स यूनिकॉर्न (Startup Unicorn) बन गए, जिस मुकाम पहुंचने का सपना हर स्टार्टअप फाउंडर देखता है. बता दें कि जब किसी स्टार्टअप का वैल्युएशन 1 अरब डॉलर यानी करीब 8500 करोड़ रुपये से अधिक हो जाता है, तो उसे यूनिकॉर्न कहा जाता है. आइए जानते हैं इस साल कौन से 6 स्टार्टअप बने यूनिकॉर्न.
1/5
1- Ather Energy
2/5
2- Krutrim
ओला समूह की एआई कंपनी Krutrim ने साल की शुरुआत में ही मैट्रिक्स पार्टनर्स की अगुवाई में एक फंडिंग राउंड में 5 करोड़ डॉलर यानी लगभग 415 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने यह फंडिंग एक अरब डॉलर के वैल्युएशन पर जुटाई थी. बता दें कि यह ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल का तीसरा स्टार्टअप है. मौजूदा वक्त में भाविश 3 यूनिकॉर्न के मालिक बन चुके हैं.
TRENDING NOW
3/5
3- Moneyview
4/5
4- Perfios unicorn startup year ender
5/5