CIBIL Score खराब है और बैंक ने लोन देने से कर दिया इनकार? ये 5 जुगाड़ कराएंगे पैसों का इंतजाम
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Dec 18, 2024 08:53 AM IST
लोन के मामले में Cibil Score बहुत मायने रखता है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा खराब है तो कई बार बैंक आपको लोन देने से इनकार कर देते हैं क्योंकि सिबिल स्कोर को बैंक विश्वसनीयता का पैमाना मानते हैं. इससे पता चलता है कि आपकी पिछली रीपेमेंट हिस्ट्री कैसी रही है. लेकिन अगर आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत हो और बैंक भी लोन देने से इनकार कर दे तो आप कहां से पैसों का जुगाड़ करेंगे? यहां जानिए ऐसे 5 ऑप्शंस जो मुश्किल समय में आपके लिए पैसों का इंतजाम करवा सकते हैं.
1/5
Joint Loan
अगर आपकी इनकम अच्छी खासी है, तो सिबिल स्कोर कम होने पर आप जॉइंट लोन का भी विकल्प चुन सकते हैं या किसी को अपना गारंटर बना सकते हैं. अगर आपके जॉइंट लोन होल्डर या गारंटर का सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं. इसका एक फायदा ये है कि अगर आपका को एप्लीकेंट (Co-Applicant) महिला है तो आपको ब्याज दरों में भी कुछ फायदा मिल सकता है.
2/5
Gold Loan
अगर आपके पास सोना है, तो इसके बदले भी आप लोन ले सकते हैं. गोल्ड लोन को सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा जाता है. आपको सोने के वर्तमान कीमत का 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है. इसमें बहुत ज्यादा कागजी कार्यवाही नहीं होती है, न ही आपके सिबिल स्कोर को देखा जाता है. आपके लोन को गिरवी रखकर ये लोन दिया जाता है.
TRENDING NOW
3/5
Advance Salary Loan
कुछ कंपनियां सैलरी एडवांस के रूप में लोन देती हैं. ये लोन आपकी सैलरी का तीन गुना तक हो सकता है. एडवांस सैलरी लोन का एक फायदा ये है कि आपको बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती. एडवांस सैलरी लोन भी एक तरह से पर्सनल लोन की तरह ही होता है. ये आपको आसानी से मिल जाता है और इसे आप ईएमआई के जरिए निश्चित अंतराल में चुका सकते हैं. आमतौर पर इसे 15 साल के अंदर चुकाना होता है.
4/5
NBFC
5/5