3 महीने में ₹950 तक जा सकता है यह PSU Bank Stock
PSU Bank Stocks to BUY: सरकारी बैंक के स्टॉक्स में अच्छा री-ट्रेचमेंट दिख रहा है. अगले 3 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने SBI के शेयर को चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
PSU Bank Stocks to BUY Now.
PSU Bank Stocks to BUY Now.
PSU Bank Stocks to BUY: सरकारी बैंक के स्टॉक्स में फिर से अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. इस हफ्ते रिजर्व बैंक की तरफ से मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि रेपो रेट में कटौती की जा सकती है. ऐसे में बैंक स्टॉक्स इस समय फोकस में रहेंगे. ब्रोकरेज फर्म ने देश के सबसे बड़े बैंक SBI में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए यहां मौका है. अभी यह शेयर 860 रुपए (SBI Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
SBI Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में 857 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिहाज से 950 रुपए का टारगेट दिया गया है. 787 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. नवंबर महीने में इस स्टॉक ने 762 रुपए का लो बनाया था. 2 दिसंबर को स्टॉक ने 833 रुपए का लो बनाया था जो इस महीने का अब तक का न्यूनतम स्तर है. इस पीएसयू बैंक स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 912 रुपए और लो 585 रुपए है.
SBI Share Price History
ब्रोकरेज ने कहा कि ओवरऑल PSU Bank Index का रीट्रेचमेंट फास्ट है. 12 हफ्तों के कंसोलिडेशन को इसने 3 हफ्तों में पूरा कर लिया है. SBI इस स्पेस में स्ट्रक्चर के आधार पर ज्यादा आकर्षक लग रहा है. दिसंबर महीने की बात करें तो पिछले 25 सालों में 14 बार इस स्टॉक ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. ऐवरेज रिटर्न 8.5% रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 2.5%, दो हफ्ते में 7%, एक महीने में 3.5% और तीन महीने में 5% का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:44 PM IST