₹300 पर जाएगा यह PSU Bank Stock, 28% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
PSU Bank Stocks to BUY: बैंक ऑफ बड़ौदा तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. Q2 का रिजल्ट ठीक-ठाक रहा है और ग्रोथ का आउटलुक मजबूत है. ब्रोकरेज ने अगले 12 महीनों के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
PSU Bank Stocks to BUY.
PSU Bank Stocks to BUY.
PSU Bank Stocks to BUY: बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. इसका लोन बुक 11.43 लाख करोड़ रुपए का है जबकि डिपॉजिट बेस 13.63 लाख करोड़ रुपए रहै. सितंबर तिमाही में लोन ग्रोथ 11.6% और डिपॉजिट ग्रोथ 9.1% रहा था. असेट क्वॉलिटी मेंटेन है. इस समय यह शेयर 236 रुपए (Bank of Baroda Share Price) पर है. यह शेयर इस साल के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है.
Bank of Baroda Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में अगले 12 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 300 रुपए का टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 236 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट करीब 28% ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 299 रुपए का है जो इसने 3 जून को बनाया था. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 193 रुपए का है. साल 2024 में इस स्टॉक ने 220 रुपए का लो बनाया है. नवंबर महीने का लो 236 रुपए का ही है.
Q2 का रिजल्ट अच्छा है
Bank of Baroda का ग्लोबल प्रजेंस भी है. 17% बिजनेस ओवरसीज मार्केट से आता है. ग्रोथ आउटलुक स्टेबल और हेल्दी है. मार्जिन्स मेंटेन है. सितंबर तिमाही में रिटेल लोन ग्रोथ 19.9% रहा. रिटेल सेगमेंट में होम लोन का ग्रोथ 16.2% और ऑटो लोन्स का ग्रोथ 22.9% रहा. रिटेल लोन का मार्जिन हाई रहता है. ऑपरेटिंग एक्सपेंस में 4.9% का मामूली उछाल दर्ज किया गया. नेट प्रॉफिट मं 23.2% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
Bank of Baroda Q2 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3 bps बढ़कर 3.10% रहा. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 16 bps बढ़कर 1.30% रहा जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 52 bps घटकर 19.22% रहा. असेट क्वॉलिटी की बात करें तो GNPA 82 bps घटकर 2.50% रहा जबकि नेट एनपीए यानी NNPA 16 bps घटकर 0.60% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी 96 bps बढ़कर 16.26% रहा. ओवरऑल सितंबर तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहा है.
लॉन्ग टर्म ऐवरेज पर ट्रेड कर रहा शेयर
ICICI डायरेक्ट ने बैंक ऑफ बड़ौदा के वैल्युएशन को लेकर कहा कि इस समय यह शेयर लॉन्ग टर्म ऐवरेज वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. 12-14% ग्रोथ का गाइडें है. मार्जिन स्टेबल रहने की उम्मीद है. ऐसे में यह बायर्स के लिए अपॉच्युनिटी है. निगेटिव पहलू की बात करें तो रीटेल लोन ग्रोथ मॉडरेट होने पर मार्जिन पर दबाव बढ़ेगा. डिपॉजिट ग्रोथ मेंटेन नहीं रहने पर भी क्रेडिट कॉस्ट बढ़ेगा जिसका असर देखने को मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:09 AM IST