₹95 के इस PSU Bank Stock में खरीद की सलाह, तगड़े मुनाफे के लिए है पूरी तरह तैयार
PSU Bank Stocks to BUY: पंजाब नेशनल बैंक ने अडानी ग्रुप के 7000 करोड़ का लोन दिया है. रिश्वतखोरी की खबर के बाद शेयर करीब 5% टूट गया. यह शेयर साल के निचले स्तर पर है. ब्रोकरेज ने बड़े टारगेट के लिए खरीद की सलाह दी है.
Best PSU Bank Stocks to BUY Now.
Best PSU Bank Stocks to BUY Now.
PSU Bank Stocks to BUY: गौतम अडानी का मामला सामने आने के बाद कई सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 6% की गिरावट के साथ 95 रुपए (PNB Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. बता दें कि PNB ने अडानी ग्रुप को 7000 करोड़ रुपए का कर्ज दिया है. जाहिर है आने वाले समय में इस लोन एक्सपोजर का असर असेट क्वॉलिटी पर दिख सकता है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस PSU Bank Stock को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. आइए इस रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.
हेल्दी असेट क्वॉलिटी मेंटेन, ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर दबाव
ब्रोकरेज ने कहा कि PNB की असेट क्वॉलिटी मेंटेन है जिसके कारण ROA भी स्टेबल है. हालांकि, Q2 में कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमजोर रहा था. डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट का ग्रोथ हेल्दी है. मैनेजमेंट बैड लोन रिकवरी को लेकर काफी पॉजिटिव है. इसकी मदद से प्रॉफिटैबिलिटी को मजबूती मिलेगी और रिटर्न ऑन असेट्स बेहतर होगा. बैंक का बैड लोन अभी भी 1.4 लाख करोड़ रुपए का है. FY25 के लिए 11-12% डिपॉजिट ग्रोथ का गाइडेंस रखा गया है जो मॉडरेट है. इसके अलावा नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स यानी NIMs का टारगेट 2.9-3% रखा गया है.
PNB Q2 Result Highlights
Q2 में PNB का नेट प्रॉफिट 145% उछाल के साथ 4303 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 6% ग्रोथ के साथ 10517 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.3% ग्रोथ के साथ 6853 करोड़ रुपए रहा. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.02% रहा और इसमें 56 bps का ग्रोथ दर्ज किया गया. लोन ग्रोथ 12.76% की मजबूती के साथ 10.62 लाख करोड़ रुपए रहा, वहीं डिपॉजिट्स 11.33% ग्रोथ के साथ 14.58 लाख करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस एनपीए 248 bps घटकर 4.48% और नेट एनपीए 101 bps घटकर 0.46% रहा. क्रेडिट कॉस्ट 123 bps घटकर 0.08% रहा.
PNB की प्रॉफिटैबिलिटी में लगातार सुधार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक के प्रदर्शन में लगातार सुधार है. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 19.91% पर पहुंच गया जो Q1 में 16.82% था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 3.90 रुपए रही जो Q1 में 2.95 रुपए थी. ROA 1.02% रहा जो जून तिमाही में 0.82% था. GNPA 4.48% पर आ गया जो मार्च 2022 में 11.78% था. NNPA 0.46% पर आ गया जो मार्च 2022 में 4.80% था.
PNB Share Price Target
कुल मिलाकर यह बैंक लगातार मजबूत प्रदर्शन दिखा रहा है. शेयरखान ने PNB शेयर के लिए BUY की रेटिंग और 125 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर 95 रुपए की रेंज में है. ऐसे में टारगेट 30% से ज्यादा है. 30 अप्रैल को स्टॉक ने 143 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 28 नवंबर 2023 को इसने 76 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 23 अक्टूबर को स्टॉक ने 92 रुपए का इस साल का लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:04 PM IST