TCS Q3 Results: निवेशकों को डबल तोहफा, मिलेगा 66 रुपए का स्पेशल डिविडेंड; ₹10 का अंतरिम डिविडेंड भी देगी कंपनी, नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा
TCS Q3 Results 2025: TCS का कंसॉलिडेट मुनाफा 12,380 करोड़ रहा है, इसके 12,400 करोड़ पर रहने का अनुमान था. कंपनी ने नतीजों के साथ तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
TCS Q3 Results 2025: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) ने अपने Q3 Earnings Report के साथ रिजल्ट सीजन का आगाज कर दिया है. गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपने नतीजे जारी किए हैं. TCS का कंसॉलिडेट मुनाफा 12,380 करोड़ रहा है, इसके 12,400 करोड़ पर रहने का अनुमान था. कंपनी ने नतीजों के साथ तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
मुनाफा अनुमान से भले ही थोड़ा कम हो, लेकिन तिमाही-दर तिमाही ये 11,909 करोड़ से बढ़कर 12,380 करोड़ पर रहा है. वहीं, पिछले साल की इसी अवधि से तुलना करें तो ये 11,058 करोड़ था, यानी कि YoY कंपनी ने 12% की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी की कंसो आय 63,973 करोड़ रही है. इसके 64,380 पर रहने का अनुमान था. हालांकि, तिमाही आधार पर कंसो आय में गिरावट आई है. पिछली तिमाही में ये 64,259 करोड़ पर थी. Q3 में कंपनी की कंसो EBIT 15,657 करोड़ रहा है, 15,700 करोड़ का अनुमान था. कंसो EBIT मार्जिन 24.4% अनुमान के मुकाबले 24.47% पर रहा है. ये 24.06% के मुकाबले बढ़ा है.
कंपनी की ऑर्डर बुक TCV 1020 करोड़ डॉलर है. कंपनी ने अपनी कॉमेंट्री में बताया कि वो योजना के मुताबिक कैंपस हायरिंग कर रही है. 31 दिसंबर तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की कुल संख्या 6.07 लाख है. कंपनी ने बताया कि वो जमीन खरीद में प्रमोटर की 2 एंटिटी में 1625 करोड़ का निवेश करेगी.
TCS Dividend Record Date
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TCS ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड मीटिंग में निवेशकों को तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा और 66 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 17 जनवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट चुना है. यानी कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास TCS के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा. कंपनी 3 फरवरी, 2025 को डिविडेंड का भुगतान करेगी.
05:00 PM IST