टूटते बाजार में कंपनी के शेयर में लगा अपर सर्किट, अब मिला 400 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 347% रिटर्न
GE Vernova T&D India Limited Order: GE Vernova T&D India Limited को स्टर्लाइट ग्रिड 32 लिमिटेड से 400 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा था.
GE Vernova T&D India Limited Order: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी GE Vernova T&D India Limited को Sterlite Grid 32 Limited से 400 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. गौरतलब है कि पिछले 10 दिन में कंपनी को मिला ये दूसरा ऑर्डर है. इससे पहले भी कंपनी को स्टर्ललाइट ग्रिड 32 से ही 400 करोड़ रुपए का ही ऑर्डर मिला था. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा है. फिलहाल शेयर को निगरानी (ASM LT : Stage 4) में रखा गया है.
HV इक्विपमेंट्स की सप्लाई और निगरानी से संबंधित है ऑर्डर
GE Vernova T&D India की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को मिला यह ऑर्डर TBCB प्रोजेक्ट के लिए HV इक्विपमेंट्स की सप्लाई और निगरानी से संबंधित है. कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर घरेलू है और इसे दो साल के भीतर पूरा किया जाना है. GE Vernova T&D India Limited, GE Vernova की एक प्रमुख सब्सिडियरी कंपनी है, जो दुनिया भर में ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कंपनी भारत में बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में एक अग्रणी नाम है.
GE Vernova T&D India Limited Order: 4680 करोड़ रुपए की कुल ऑर्डर बुक
GE Vernova T&D India Ltd को इससे पहले नौ दिसंबर को स्टर्ललाइट ग्रिड 32 से खावड़ा में 765 केवी पावर ट्रांसफार्मर और रिएक्टरों की सप्लाई और उनकी देखरेख के लिए ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 400 करोड़ रुपए होगी और ये अगले दो साल में पूरा कर लिया जाएगा. जी.ई वर्नोवा की वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में कुल ऑर्डर बुक 4,680 करोड़ रुपए की थी. वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि में ये 1,080 करोड़ रुपए थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 18.8% बढ़कर 208.6 करोड़ रुपए हो गया है.
GE Vernova T&D India Limited Order: शेयर ने बनाया 52 वीक हाई, सालभर में दिया 347.19% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान GE Vernova T&D India Ltd का शेयर 3.11% या 63.80 अंकों की बढ़त के साथ 2117.90 रुपए पर बंद हुआ है. दिन के ट्रेडिंग सेशिंग में शेयर ने 2150 रुपए का डे हाई बनाया जो इसका 52 वीक हाई भी है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.39 % या 49.10 अंकों की तेजी के साथ 2,102 रुपए पर बंद हुआ है. GE Vernova T&D India Ltd के शेयर में इस साल 297.73% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. पिछले एक साल में शेयर ने 347. 19% रिटर्न दिया है.
06:27 PM IST