होम » इकोनॉमी/इंफ्रा » चालू वित्त वर्ष में धीमी रफ्तार से बढ़ेगी इकोनॉमी? सरकार ने जारी किया FY25 में GDP ग्रोथ का अनुमान
चालू वित्त वर्ष में धीमी रफ्तार से बढ़ेगी इकोनॉमी? सरकार ने जारी किया FY25 में GDP ग्रोथ का अनुमान
GDP Growth Estimates FY 2024-25: चालू वित्त वर्ष (2024-2025) में देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. पिछले वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी.
GDP Growth Estimates FY 2024-25: चालू वित्त वर्ष (2024-2025) में देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. पिछले वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
FY25 में 6.4 फीसदी की रेट से बढ़ेगी इकोनॉमी
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि वास्तविक GDP के इस वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि का अस्थायी अनुमान 8.2 प्रतिशत रहने की बात कही गई है.
RBI के अनुमान से कमजोर अनुमान
NSO का चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि का अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान से कम है. RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी के 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jan 07, 2025
04:55 PM IST
04:55 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़