अर्थव्यवस्था में सुस्ती का दौर जारी, दो साल के निचले स्तर पर GDP ग्रोथ, GVA भी गिरा
GDP Q2 Growth: वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही GVA ग्रोथ में भी गिरावट दर्ज की गई है.
Q2 GDP Growth: अर्थव्यवस्था में सुस्ती का दौर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में जारी है. जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ सालाना आधार पर 8.1 फीसदी से घटकर 5.4 फीसदी हो गई है, जो इसका करीब दो साल का निचला स्तर है. साथ ही ये अनुमान (6.5%) से कम रही है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में GVA ग्रोथ 7.7 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी हो गई है. आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की GDP ग्रोथ 6.7 फीसदी रही थी.
Q2 GDP Growth: कृषि में वृद्धि, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों से पता चलता है कि कृषि क्षेत्र वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.7 प्रतिशत बढ़ा था. बीती तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर गिरकर 2.2 प्रतिशत रह गई, जबकि एक साल पहले इसमें 14.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आने के साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी वृद्धि छह प्रतिशत आंकी गई है.
Q2 GDP Growth: माइनिंग सेक्टर, इंडस्ट्रीज ग्रोथ में सुस्ती, सर्विस सेक्टर में वृद्धि
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में फार्मा सेक्टर ग्रोथ सालाना आधार पर 1.7 फीसदी से बढ़कर 3.5% हो गई है. हालांकि, माइनिंग सेक्टर में सुस्ती रही और ये 11.1 फीसदी से घटकर -0.1 फीसदी (YoY) हो गई है. कैपिटल फॉर्मेशन ग्रोथ 11.6% से घटकर 5.4% (YoY) रही है. Q2 में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 14.3 फीसदी से घटकर 2.2% (YoY) है. सर्विस ग्रोथ इस अवधि में 6% से बढ़कर 7.1% (YoY) हो गई है.
Q2 GDP Growth: तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है भारत
TRENDING NOW
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्राइवेट कंजम्पशन एक्सपेंडेचर ग्रोथ सालाना आधार पर 2.6 फीसदी से बढ़कर छह फीसदी हो गई है. हालांकि, सरकारी कंजम्पशन ग्रोथ 14% से घटकर 4.4 फीसदी (YOY) हो गई है. कैपिटल फॉर्मेशन ग्रोथ सालाना आधार पर 11.6% से घटकर 5.4% हो गई है. जीडीपी की वृद्धि का पिछला निम्न स्तर 4.3 प्रतिशत था जो वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दर्ज किया गया था.
भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहा. इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में चीन की जीडीपी वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत थी.
05:18 PM IST