जल्द आएगी Demat Account पोर्टेबिलिटी, फ्रीज हो गए शेयर भी होंगे अकाउंट में ऑटोमैटिक ट्रांसफर
Demat Account Portability: एक मोबाइल नेटवर्क की सर्विस पसंद न आने पर आप किसी नेटवर्क की सर्विस पर पोर्ट करा सकते हैं. वैसे ही बहुत जल्द आप अपने डीमैट अकाउंट को भी पोर्ट करा पाएंगे.
Demat Account Portability: एक मोबाइल नेटवर्क की सर्विस पसंद न आने पर आप किसी नेटवर्क की सर्विस पर पोर्ट करा सकते हैं. वैसे ही बहुत जल्द आप अपने डीमैट अकाउंट को भी पोर्ट करा पाएंगे. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, SEBI डीमैट अकाउंट पोर्टेबिलिटी की तैयारी कर रही है. सेबी इसके लिए अभी ब्रोकर्स और डिपॉजिटिरी के साथ चर्चा कर रही है. इसके लिए डिपॉजिटरी को सभी जरूरी तकनीकी बदलावों की तैयारी करने को कहा जा सकता है.
फ्रीज शेयर भी कर पाएंगे ट्रांसफर
अगर कोई यूजर अपने डीमैट अकाउंट को पोर्टेबल करने के लिए अप्लाई करता है, तो उसके PAN कार्ड का मिलान किया जाएगा और एक बार ये मैच हो गया तो ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाएगा. अगर कोई शेयर फ्रीज हो तो इसके लिए भी तैयारी की जाएगी, जिससे कि फ्रीज शेयरों का भी ट्रांसफर किया जा सके.
#ZBizExclusive | मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी की तरह अब डीमैट अकाउंट पोर्टिबिलिटी की तैयारी। सर्विस या चार्जेज से खुश नहीं तो मिलेगा डीमैट खाता पोर्ट कराने का मौका। साथ ही अकाउंट बंद करना भी होगा आसान। जानिए पूरी खबर ब्रजेश कुमार से ...#Mobile #SEBI #NSE #BSE #Portability… pic.twitter.com/H5mNc5p5Md
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 8, 2025
TRENDING NOW
इसके अलावा डीमैट अकाउंट को बंद करने के प्रोसेस को भी आसान और तेज बनाया जाएगा. अभी एक अकाउंट को क्लोज करने में काफी समय लग जाता है और कई बार इसमें काफी लापरवाही भी होती है.
ऑनलाइन बंद करा पाएंगे ज्वाइंट डीमैट अकाउंट
ज्वाइंट डीमैट अकाउंट को भी ऑनलाइन क्लोज कराने की व्यवस्था को भी बनाने पर काम किया जा रहा है. अभी अगर आपको अपना ज्वाइंट डीमैट अकाउंट क्लोज करना है, तो इसके लिए आपको ब्रोकर या डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के पास जाना होता है और इसमें काफी समय भी लगता है. नई व्यवस्था आने के बाद इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए आपका डीमैट से जुड़ा कोई बकाया नहीं होना चाहिए.
04:47 PM IST