ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर, UPI के जरिए कर सकेंगे शेयर की खरीद-बिक्री, 1 फरवरी से लागू होगा नियम
Sebi: मार्केट रेगुलेटर ने QSB से अपने ग्राहकों को 1 फरवरी से एएसबीए (ASBA) सुविधा के समान यूपीआई (UPI) आधारित ब्लॉक प्रणाली का उपयोग करके सेकेंड्री मार्केट में कारोबार की सुविधा या 3-in-1 कारोबारी खाते की सुविधा देने को कहा है.
Sebi: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने यूपीआई (UPI) आधारित सौदों को जरूरी करने पर सर्कुलर जारी किया है. शेयर की खरीद बिक्री में जरूरी करने पर सेबी का सर्कुलर है. सेबी ने बड़े ब्रोकर्स को कैश सेगमेंट में 3 इन 1 या ASBA की सुविधा देने को कहा है. बड़े ब्रोकर्स को 1 फरवरी 2025 से नियम का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
बड़े ब्रोकर्स को 1 फरवरी 2025 से नियम का पालन करने का निर्देश
मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने क्वालिफाइड शेयर ब्रोकर (QSB) से कहा कि वे अपने ग्राहकों को 1 फरवरी से एएसबीए (ASBA) सुविधा के समान यूपीआई (UPI) आधारित ब्लॉक प्रणाली का उपयोग करके सेकेंड्री मार्केट में कारोबार की सुविधा या ‘थ्री-इन-वन’ कारोबारी खाते की सुविधा दें. इन क्यूएसबी को कारोबार की मौजूदा विधि के अलावा इन दो विकल्पों में से एक की पेशकश करनी होगी.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को मिल सकता है ₹294.95 करोड़ का प्रोजेक्ट, सालभर में 180% रिटर्न, फोकस में रहेगा स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
‘थ्री-इन-वन’ कारोबारी खाता एक बचत खाते (Saving Account), एक डीमैट खाते (Demat Account) और एक ट्रेडिंग खाते (Trading Account) को एक साथ जोड़ता है. ऐसे में बाकी रकम ग्राहकों के पास उनके बैंक खाते में होगी, और उन्हें कैश बैंलेस पर ब्याज मिलेगा. सेबी बोर्ड ने सितंबर के अंत में अपनी बोर्ड बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
क्यूएसबी के ग्राहकों के पास या तो कारोबारी सदस्य को फंड ट्रांसफर करके कारोबार की मौजूदा सुविधा जारी रखने या इनमें से किसी भी सुविधा को चुनने का विकल्प होगा. यूपीआई ब्लॉक मैकेनिज्म में, ग्राहक ट्रेडिंग सदस्य को अग्रिम रूप से फंड ट्रांसफर करने के बजाय अपने बैंक खातों में ब्लॉक किए गए फंड के आधार पर सेकेंडरी मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 25% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने बनाया फंडामेंटल पिक
08:53 PM IST