Vodafone Idea के निवेशकों के लिए आई अच्छी खबर! ग्रुप ने चुकाया ₹11,650 करोड़ का कर्ज, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Vodafone Idea Share Price: ब्रिटेन स्थित वोडाफोन समूह ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11,650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है.
![Vodafone Idea के निवेशकों के लिए आई अच्छी खबर! ग्रुप ने चुकाया ₹11,650 करोड़ का कर्ज, सोमवार को शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/12/28/205560-vodafone-ide-reuters.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Vodafone Idea Share Price: ब्रिटेन स्थित वोडाफोन समूह ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11,650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वोडाफोन समूह ने कर्ज जुटाने के लिए VIL में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी.
मॉरीशस और भारत स्थित वोडाफोन समूह की संस्थाओं द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (UK) के पक्ष में शेयर गिरवी रखे गए थे.
HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी ने गिरवी रखे शेयर किए इश्यू
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, "वोडाफोन के प्रवर्तकों के ऋणदाताओं को बकाया चुकाने के बाद ऋणदाताओं के लिए सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में काम करने वाली एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (UK) लिमिटेड ने 27 दिसंबर 2024 को गिरवी शेयरों को जारी कर दिया गया है."
Vodafone Idea Share Price Update
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
स्टॉक अपडेट की बात करें तो शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयर में 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले 1 साल कंपनी के निवेशकों को 43.47 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने में 58 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दे चुकी है.
VIL में किसकी कितनी हिस्सेदारी
वोडाफोन समूह के पास VIL की 22.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला समूह के पास 14.76 प्रतिशत और सरकार के पास 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
05:48 PM IST