49% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 4 शेयर, ब्रोकरेज बुलिश; कवरेज शुरू
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Dec 17, 2024 11:05 AM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार गिरावट वाला मूड बना हुआ है. बाजार में सेंटीमेंट पॉजिटिव होने के बावजूद एक मजबूत सपोर्ट नहीं मिल रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशक और ग्लोबल बाजारों से भी बाजार को अभी मजबूत संकेत की उम्मीद है, लेकिन इसके बावजूद ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से कई शेयरों पर बुलिश राय बन रही है. कई शेयरों के आउटलुक को देखकर ब्रोकरेजेज की ओर से कवरेज की शुरुआत भी हो रही है. ऐसे 4 शेयर हैं, जिनपर ब्रोकरेज की ओर से कवरजे इनीशिएट की गई है. अगर आप भी इनमें निवेश करने का सोच रहे हैं, तो इन शेयरों की डीटेल चेक कर सकते हैं.
1/5
4 Stocks पर ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत
2/5
1. Antique की Quess Corp पर कवरेज
रेटिंग: Buy टारगेट प्राइस: ₹1000 (49% का अपसाइड टारगेट) क्यों खरीदें?: कंपनी का आउटलुक बेहद मजबूत है, जिससे स्टॉक की री-रेटिंग के अच्छे मौके बन रहे हैं. लेबर रिफॉर्म्स और गिग इकॉनमी में बढ़ते अवसर इसके ग्रोथ ड्राइवर हैं. भारत में स्टाफिंग का कम स्तर और बढ़ता कैपेक्स कंपनी को लाभ देगा. Quess Corp इंडस्ट्री के मुकाबले 20% की दर से तेजी से ग्रोथ कर रही है. वित्त वर्ष 2024-27 के बीच आय में 12%-14% की सालाना दर (CAGR) से ग्रोथ की उम्मीद है.
TRENDING NOW
3/5
2. Equirus की Delhivery पर कवरेज
रेटिंग: Long टारगेट प्राइस: ₹459 (16.5% का अपसाइड टारगेट) क्यों खरीदें?: Delhivery को पारंपरिक लॉजिस्टिक्स कंपनियों के मुकाबले प्रीमियम वैल्यूएशन मिलता रहेगा. ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के तेज विकास (tailwinds) का सबसे बड़ा फायदा कंपनी को मिलेगा. PTL (Partial Truck Load) सेगमेंट में Delhivery अपने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ रही है. वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान आय में 14% CAGR की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद है. कंपनी का मार्जिन FY27 तक 2% बढ़कर 8.6% तक पहुंचने का लक्ष्य है.
4/5
3. JM Financial की Piramal Pharma पर कवरेज
रेटिंग: Buy टारगेट प्राइस: ₹340 (36% का अपसाइड टारगेट) क्यों खरीदें?: वित्त वर्ष 2024-27 के बीच कंपनी की आय 15% CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान है. EBITDA में 23% से ज्यादा की सालाना ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी का मार्जिन 15% से बढ़कर 18.6% होने की संभावना है. बेहतर नकदी प्रवाह (cash generation) के कारण कर्ज में कमी आएगी. कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 38% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है.
5/5