Year Ender 2024: बंद हुए ये 10 Startup, कोई Funding के लिए तरसा, तो किसी का Business Idea निकला फुस्स!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 17, 2024 01:58 PM IST
भारत का स्टार्टअप (Startup) इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन बहुत सारे स्टार्टअप अलग-अलग वजहों से बंद भी हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 5 दिसंबर 2024 तक Startup India पहल के तहत रजिस्टर हुए कुल स्टार्टअप्स में से 5000 से भी अधिक स्टार्टअप बंद (Startup Shut Down) हो चुके हैं. राज्यों के हिसाब से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्टार्टअप्स बंद हुए हैं. यहां 929 स्टार्टअप्स ने अपना काम बंद किया है. इसके बाद कर्नाटक (644), दिल्ली (593), उत्तर प्रदेश (487) और तेलंगाना (301) का नंबर आता है. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 स्टार्टअप्स के बारे में, जिन पर 2024 में लटक चुका है ताला. इनमें से कुछ स्टार्टअप तो फंडिंग ना मिल पाने की वजह से बंद हो गए और कुछ का आइडिया ही फुस्स हो गया, जो लोगों को पसंद नहीं आया और बिजनेस बंद करना पड़ा.
1/10
1- Thrive ने डुबाए Domino's और Coca-Cola के पैसे!
मुंबई के फूड डिलीवरी स्टार्टअप Thrive ने अपने कंज्यूमर ऐप को चार साल बाद बंद करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी Thrive के को-फाउंडर कृषि फगवानी ने 15 दिसंबर को एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए दी. कंपनी ने यह कदम फूड टेक क्षेत्र में तेजी से बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच उठाया है, जहां जोमैटो (Zomato) और स्विग्गी (Swiggy) जैसे मजबूत और फंडेड स्टार्टअप्स (Startup) का दबदबा है. बता दें कि इस स्टार्टअप में डोमिनोज की पैरेंट कंपनी जुबिलेंट फूड्स और कोका-कोला ने भी पैसे लगाए हुए हैं.
2/10
2- Koo की छोटी पीली चिड़िया ने कहा गुडबाय
जुलाई महीने की शुरुआत में ही भारत का सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म कू (KOO) के बंद होने की खबर आई. फंडिंग की कमी के चलते 4 साल में ही यह स्टार्टअप बंद हो गया. इसकी जानकारी खुद कंपनी को को-फाउंडर मयंक बिदावतका (Mayank Bidawatka) ने दी. उन्होंने अपने लिंक्डइन हैंडल पर लिखा- 'छोटी पीली चिड़िया फाइनल गुडबाय कहती है.' बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को टक्कर देने के लिए अप्रमेय राधाकृष्ण (Aprameya Radhakrishna) और मयंक ने भारत के लिए ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म कू को बनाया था.
TRENDING NOW
3/10
3- Kenko Health हुआ बंद, 100 लोगों की गई नौकरी
अगस्त 2024 में इंश्योरटेक स्टार्टअप केनको हेल्थ (Kenko Health) ने भी अपना बिजनेस बंद कर दिया. इसके चलते कंपनी के करीब 100 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. 2019 तक इस स्टॉर्टअप का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा था. स्टार्टअप को कई दिग्गज निवेशकों का समर्थन मिला हुआ था. हालांकि, कंपनी को इंश्योरेंस लाइसेंस नहीं मिल पाया, जिसके बाद इसका मुश्किल वक्त शुरू हो गया। कंपनी के सामने पैसे की दिक्कतें पैदा होने लगीं। कंपनी को कामकाज से जुड़ी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा और इसी के चलते कंपनी को बिजनेस बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
4/10
4- My Tirth India हुआ बंद, फाउंडर बोले- 'हम फिर लौटेंगे'
अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में ही स्पिरिचुअल टेक स्टार्टअप My Tirth India ने बिजनेस बंद करने की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि वह अपना बिजनेस फंडिंग ना मिल पाने की वजह से बंद कर रही है. हालांकि, कंपनी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि उसका बिजनेस अस्थाई रूप से बंद हुआ है, ना कि हमेशा के लिए. कंपनी का कहना है कि हमने कंपनी को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है, क्योंकि यह हमारे लिए कोई स्टार्टअप नहीं बल्कि जीवन है और जब तक हम जिंदा हैं, हम हार नहीं मानेंगे.
5/10
5- Agritech Startup Greenikk को बंद करना पड़ा बिजनेस
केले की खेती पर फोकस करने वाले Agritech Startup Greenikk को भी अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही अपना बिजनेस बंद करना पड़ा. कंपनी को लगातार भारी नुकसान हो रहा था और लाख कोशिशों के बावजूद कंपनी को प्रोडक्ट मार्केट फिट (Product Market Fit) नहीं मिल पाया. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ फारूक नौशाद के अनुसार लोन लेने वालों की तरफ से बार-बार डिफॉल्ट होने की वजह से कंपनी का नुकसान बढ़ता ही चला गया. अब बिजनेस बंद करने के बाद यह स्टार्टअप बचे हुए पैसों को आंशिक रूप से निवेशकों को वापस करेगा.
6/10
6- Saas स्टार्टअप Toplyne को भी बंद करना पड़ा बिजनेस
सेल्स ऑटोमेशन पर फोकस करने वाले एक Saas स्टार्टअप Toplyne ने अक्टूबर के महीने में बिजनेस बंद करने का फैसला किया. कंपनी ने घोषणा की है कि करीब 3.5 साल तक बिजनेस चलाने के बाद अब कंपनी अपना ऑपरेशन बंद कर रही है. इस बारे में जानकारी देने के लिए कंपनी को-फाउंडर और सीईओ रिशेन कपूर ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने साफ किया है कि निवेशकों का पैसा उन्हें वापस किया जाएगा.
7/10
7- 'बेहिसाब' पैसे होने के बावजूद बंद हुआ Bluelearn
सोशल लर्निंग प्लेटफॉर्म Bluelearn ने भी जुलाई के महीने में अपना बिजनेस बंद (Startup Shut Down) करने की घोषणा की थी. कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह तेजी से अपना बिजनेस नहीं बढ़ा पा रही है, जिसके चलते वह बिजनेस (Business) को बंद कर रही है. करीब 3 साल पुराने इस स्टार्टअप(Startup) ने अपने सभी निवेशकों को कहा कि उनसे कंपनी ने जो भी पैसा फंडिंग के जरिए उठाया था, उसका 70 फीसदी उन्हें वापस किया जाएगा.
8/10
8- स्टार्टअप हुआ बंद, लेकिन मुस्कुराते दिखे कर्मचारी
इसी साल मई के महीने में हेल्थटेक स्टार्टअप Nintee ने भी अपना बिजनेस बंद कर दिया. इसकी शुरुआत Wingify के फाउंडर पारस चोपड़ा (Paras Chopra) ने की थी. पारस ने खुद ही बिजनेस बंद करने की खबर दी. यह स्टार्टअप महज साल भर में ही खराब हालात में पहुंच गया, जिसके चलत बिजनेस बंद करने की नौबत आ गई. अच्छी बात ये है कि फाउंडर ने सभी कर्मचारियों को 4 महीने की सैलरी दी है, जबकि आम तौर पर बाकी कंपनियां सिर्फ 2 महीने की सैलरी (Salary) देती हैं. इतना ही नहीं, फाउंडर ने सभी कर्मचारियों को अपनी दूसरी कंपनी में जॉब करने का ऑफर भी दिया है. इसके चलते सभी कर्मचारी स्टार्टअप बंद होने के बावजूद मुस्कुराते दिखे.
9/10
9- GoldPe का खराब बिजनेस मॉडल और पैसों की तंगी
करीब साल भर पहले 2023 में ही गोल्डपे स्टार्टअप की शुरुआत हुई थी. अहमदाबाद के पार्थ शाह और यागनी राओलजी ने इसे शुरू किया था, लेकिन साल भर बाद ही बंद करने का कठिन फैसला ले लिया. इसकी वजह रहा बिजनेस मॉडल में खामी, जिसके चलते कंपनी के पास कोई सस्टेनेबल रेवेन्यू स्ट्रीम नहीं था. वहीं कंपनी के कैश फ्लो में भी दिक्कत थी और पैसों की तंगी ने भी बिजनेस को बंद करने में बड़ा रोल प्ले किया.
10/10