Loan Rates: दिसंबर में इन 6 बैंकों ने रिवाइज किए MCLR, लोन लेना हो सकता है महंगा!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 17, 2024 03:49 PM IST
इस महीने यानी दिसंबर 2024 में कई बैंकों ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर (MCLR) में बदलाव किए हैं. यह दरें होम लोन (Home Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) जैसी कई दरों पर अपना असर डालती हैं. बता दें MCLR वह न्यूनतम दर होती है जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता है. दरअसल जब आप किसी बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक द्वारा लिए जाने वाले ब्याज की न्यूनतम दर को आधार दर कहा जाता है. अब इसी आधार दर की जगह पर बैंक MCLR का इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बैंकों के बारे में, जिन्होंने दिसंबर में ब्याज दरों (Interest Rates) में बदलाव किया है.
1/6
1- SBI loan rates
भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर 8.2 फीसदी है. वहीं 1 महीने की दर भी 8.2 फीसदी है. 3 महीने की दर 8.55 फीसदी है. इनके अलावा 6 महीने की दर 8.90 फीसदी है और 1 साल की दर 9.00 फीसदी है. इनके अलावा 2 साल की दर 9 फीसदी है और 3 साल की दर 9.1 फीसदी है. यह दरें 15 दिसंबर से प्रभावी हैं.
2/6
2- HDFC Bank loan rates
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ओवरनाइट एमसीएलआर को 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया गया है. अब ओवरनाइट एमसीएलआर 9.15 फीसदी से बढ़कर 9.20 फीसदी हो गया है. इसके अलावा बैंक ने किसी और अवधि के लिए एमसीएलआर में बदलाव नहीं किया है. 1 महीने का एमसीएलआर 9.20 फीसदी है. 3 महीने का एमसीएलआर 9.30 फीसदी है. इनके अलावा 6 महीने, 1 साल और 2 साल का एमसीएलआर भी 9.45 फीसदी है. वहीं 3 साल का एमसीएलआर 9.50 फीसदी है.
TRENDING NOW
3/6
3- Bank of Baroda loan rates
4/6
4- Canara Bank loan rates
केनरा बैंक ने सभी अवधि के एमसीएलआर को 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है. अब ओवरनाइट एमसीएलआर 8.35 फीसदी हो गया है. 1 महीने का एमसीएलआर 8.45 फीसदी हो गया है. 3 महीने का एमसीएलआर 8.55 फीसदी है. इनके अलावा 6 महीने का एमसीएलआर 8.90 फीसदी है. वहीं 1 साल का एमसीएलआर 9.10 फीसदी हो गया है. इसके अलावा 2 साल का एमसीएलआर 9.35 फीसदी हो गया है. यह दरें 12 दिसंबर से लागू हो गई हैं.
5/6
5- PNB loan rates
पंजाब बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर दरों को रिवाइज किया है. अब ओवरनाइट एमसीएलआर 8.35 फीसदी हो गया है. वहीं 1 महीने का एमसीएलआर 8.45 फीसदी है. 3 महीने का एमसीएलआर 8.65 फीसदी है. इनके अलावा 1 साल का एमसीएलआर 9 फीसदी हो गया है. वहीं अब 3 साल का एमसीएलआर 9.30 फीसदी है. यह दरें 1 दिसंबर से ही लागू हो चुकी हैं.
6/6