Health Insurance: इमरजेंसी में सोचेंगे-'काश ये गलती ना की होती', Top Up Plan लेते वक्त ध्यान रखें ये बातें!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 17, 2024 06:03 PM IST
जीवन में कभी भी हेल्थ से जुड़ी आपातकालीन परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) लेना जरूरी है। कभी-कभी मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस से सभी मेडिकल खर्चे कवर नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आपको अपनी बीमा पॉलिसी में टॉप-अप की जरूरत हो सकती है। आइए जानते हैं आपको अपनी हेल्थ पॉलिसी के लिए टॉप-अप लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1/6
क्या होता है हेल्थ इंश्योरेंस टॉप-अप?
2/6
डिडक्टिबल क्लॉज का रखें ध्यान
डिडक्टिबल वह राशि है, जिसे पॉलिसीधारक को पॉलिसी से पहले अपनी जेब से भुगतान करना होता है, तब जाकर टॉप-अप योजना प्रभावी होती है। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि डिडक्टिबल राशि आपकी बेस पॉलिसी के सम इंश्योर्ड के बराबर हो, ताकि कवर में कोई गैप न रहे। बता दें कि आप जब-जब इंश्योरेंस क्लेम करेंगे, आपको इस डिडक्टिबल का ध्यान रखना होगा.
TRENDING NOW
3/6
कवरेज ऑप्शन
यह जरूरी है कि आप इस योजना के तहत कवर किए जाने वाले मेडिकल खर्चों को चेक करें, जैसे अस्पताल में भर्ती होने, गंभीर बीमारियों, डेकेयर के खर्च और प्री-पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन खर्चे। कुछ प्लान में तो मौटरनिटी बेनेफिट भी मिलता है. साथ ही कई बार आयुर्वेद या होम्योपैथी जैसे वैकल्पिक उपचार भी शामिल हो सकते हैं।
4/6
सुपर टॉप-अप प्लान
सामान्य टॉप-अप प्लान के मुकाबले, सुपर टॉप-अप प्लान में आप एक साल में जितने भी क्लेम करें, सबके लिए डिडक्टिबल अलग-अलग नहीं होता है. यानी अगर आपका डिडक्टिबल 2 लाख रुपये है और वह पहली बार क्लेम में आपने दे दिया, तो उसी साल में दोबारा कोई क्लेम आने पर आपको डिडक्टिबल दोबारा नहीं चुकाना होगा. यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें बहुत ज्यादा बार क्लेम लेने होते हैं.
5/6
नेटवर्क अस्पताल जरूर चेक करें
यह सुनिश्चित करें कि आप जिस भी इंश्योरेंस कंपनी से बीमा ले रहे हैं, उसके बाद नेटवर्क अस्पतालों की लंबी लिस्ट हो. नेटवर्क अस्पताल में आप कैशलेस ट्रीटमेंट ले सकते हैं. वरना दूसरे किसी अस्पताल में इलाज कराएंगे तो पहले खुद से सारे पैसे चुकाने होंगे और फिर बाद में उसका रीइम्बर्समेंट करवाना होगा. अपने आस-पास के अस्पतालों को नेटवर्क लिस्ट में जरूर चेक कर लें, ताकि आपको बाद में दिक्कत ना हो.
6/6