Ather का पहला गोल्ड स्टैंडर्ड सर्विस सेंटर शुरू; कस्टमर्स को मिलेंगी ये प्रीमियम सर्विस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 16, 2025 04:25 PM IST
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने नया स्टोर खोला है. कंपनी ने अपना पहला गोल्ड स्टैंडर्ड सर्विस सेंटर को खोल दिया है. कंपनी ने केरल के त्रिवंद्रम में इस सर्विस सेंटर को खोला है. इसके लिए कंपनी ने Kuttukaran Group के साथ एसोसिएट किया है. बता दें कि कंपनी लंबे समय से अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सर्विसेज को और बेहतर और स्मूथ बनाने के लिए काम कर रही है. अब कंपनी ने ये नया कदम उठाया है और इसी सिलसिले में कंपनी ने केरल में पहला गोल्ड स्टैंडर्ड सर्विस सेंटर खोला है.
1/5
ग्राहकों को मिलेगा फायदा
2/5
7 दिन मिलेगी सर्विस
TRENDING NOW
3/5
Wi-fi और coffee भी मिलेगी
4/5