एक नहीं... 6 तरीके की होती है SIP, नौकरिपेशा वालों के लिए तीसरी होती है बेस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 16, 2025 04:40 PM IST
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है. हालांकि, अधिकांश निवेशक केवल मंथली SIP के बारे में जानते हैं. लेकिन SIP केवल मंथली निवेश तक सीमित नहीं है. आज हम आपको उन 6 अलग-अलग कैटेगरी के एसआईपी के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लिए वेल्थ हासिल करना आसान बना देगी.
1/6
रेगुलर SIP
2/6
स्थायी SIP
TRENDING NOW
3/6
टॉप-अप SIP
4/6
ट्रिगर SIP
5/6
फ्लेक्सिबल SIP
इस SIP में निवेशक अपनी निवेश राशि को बदलने की सुविधा प्राप्त करते हैं. उदाहरण के लिए, जब बाजार ऊंचाई पर हो, तो निवेशक कम राशि निवेश कर सकते हैं और जब बाजार नीचे हो, तो अधिक राशि. हालांकि, इसमें न्यूनतम राशि का निवेश अनिवार्य होता है. यह विकल्प उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो बाजार की चाल पर नजर रखते हैं.
6/6