New Year Picks 2025: 63% तक दमदार रिटर्न के लिए ब्रोकरेज के 5 फंडामेंटल Stocks
Stock Picks for 2025: प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने साल 2025 के लिए 5 फंडामेंटल स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें निवशकों को 63% तक शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Stock Picks for 2025: भारतीय शेयर बाजार ने 2024 में मजबूत प्रदर्शन किया है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों लगातार 9वें साल बढ़े हैं. इस साल अब तक लगभग 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ग्लोबल मार्केट पर यूएस ट्रेड पॉलिसी में बदलाव, जियो-पॉलिटिकल समाधान का प्रभाव पड़ सकता है. वहीं, घरेलू मोर्चे पर कॉर्पोरेट अर्निंग में रिकवरी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी और मंहगाई में कमी का सपोर्ट मिलेगा. इन अवसर और चुनौतियों को देखते हुए प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने साल 2025 के लिए 5 फंडामेंटल स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें निवशकों को 63% तक शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Top Picks for 2025-
Advanced Enzyme Technologies: Target- ₹475
प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दूसरी सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी के साथ पहली लिस्टेड भारतीय एंजाइम कंपनी है. बिजनेस सगमेंट में अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है. AETL वर्चुअली डेट-फ्री कंपनी है. कंपनी एंजाइम लाइब्रेरीज, स्ट्रैटेजिक अधिग्रहण, जियोग्राफिकल रिच बढ़ाने के साथ इनोवेशन, R&D में निवेश से अपना ओवलऑल मार्जिन प्रोफाइल बढ़ाने पर फोकस है. नए उत्पाद पाइपलाइन और नए अप्लीकेशंस से अगले 15-18 तिमाही में कंपनी में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल सकता है.
Advanced Enzyme Technologies को प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने 2025 के Top 2025 पिक्स में शामिल किया है. टारगेट प्राइस 475 रुपये रखा है. 27 दिसंबर को शेयर 350 रुपये पर हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 36% का अपसाइड दिख सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- साल 2025 में तगड़ा रिटर्न देंगे ये 8 स्टॉक्स, Axis Direct ने दी खरीद की सलाह
Bannari Amman Spinning Mills: Target- ₹65
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सटाइल कंपनी का लक्ष्य डेट कम करके और फंड जुटाकर अपनी फाइनेंशियल सुधारने का है. होम टेक्सटाइल में कंपनी अवसर तलाश रही है. साथ एक्सपोर्ट बढ़ाने पर फोकस है. मैनेजमेंट अगले 10 से 12 तिमाही में डेट फ्री कंपनी बनने पर फोकस है.
ब्रोकरेज ने Bannari Amman Spinning Mills में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 65 रुपये रखा है. 27 दिसंबर को शेयर 51 रुपये पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 27% अपसाइड दिख सकता है.
ये भी पढ़ें- Power Stocks: कंपनी ₹12468 करोड़ में करेगी O2Power का अधिग्रहण, सोमवार को शेयर में दिख सकता है एक्शन
DCX Systems: Target- ₹415
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, DCX उद्योग जगत की चुनौतियों का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है और इसका वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. इसके अलावा, MRO रेवेन्यू में लॉन्ग-टर्म में सुधार की उम्मीद है. मैनेजमेंट नए ग्रोथ अवसरों (रेलवे सुरक्षा, नॉन-ऑफसेट प्रोजेक्ट्स पर हिस्सेदारी बढ़ाना आदि) में कदम रखकर बिजनेस मॉडल को रिस्क फ्री करने का इरादा रखता है.
ब्रोकरेज ने डिफेंस स्टॉक DCX Systems में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 415 रुपये रखा है. 27 दिसंबर को शेयर 356 रुपये पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 17% अपसाइड दिख सकता है.
ये भी पढ़ें- स्मॉलकैप फार्मा कंपनी ने पहली बार किया Stock Split का ऐलान, 5 टुकड़ों में बंट जाएगा एक शेयर, आपके पास है?
RSWM: Target- ₹230
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, RSWM ग्रोथ और इनोवेशन के माध्यम से अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करना जारी रखता है. हाल ही में विस्तार की योजनाएं, BG Wind Power और Ginni Filaments का अधिग्रहण, ग्रोथ जारी रखने के लिए डाइवर्सिफिकेशन की दिशा में रणनीतिक कदम को दर्शाता है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बेहतर है.
ब्रोकरेज ने टेक्सटाइल कंपनी RSWM में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 230 रुपये रखा है. 27 दिसंबर को शेयर 195 रुपये पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 18% अपसाइड दिख सकता है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने ओडिशा में इस कंपनी को आवंटित किया कोयला खदान, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
Indian Hume Pipe: Target- ₹600
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, IHP को अपने उद्योगों में एक मजबूत ब्रांड रिकॉल मिला है. कंपनी प्रोजेक्ट पूरा करने और नए उभरते अवसरों के साथ तालमेल बिठाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.हाल ही में, कंपनी ने Walwa और Dhule कारखानों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने का काम शुरू किया है, जिसमें लिफ्ट सिंचाई और जल आपूर्ति से संबंधित काम पर ध्यान केंद्रित किया गया है. कुल मिलाकर, इंफ्रा से संबंधित गतिविधियों और लैंड पार्सल से प्राप्तियों में अपार संभावनाएं हैं, जिससे कंपनी को अगले 4-5 वर्षों में डेट फ्री होने में मदद मिलेगी.
ब्रोकरेज ने इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट कंपनी Indian Hume Pipe में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा है. 27 दिसंबर को शेयर 369 रुपये पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 63% का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:44 PM IST