Stocks To Buy: बंपर रिटर्न के लिए इन 2 स्टॉक्स में करें निवेश, ब्रोकरेज ने दिए टार्गेट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Dec 27, 2024 02:24 PM IST
Stocks To Buy: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. निफ्टी में 150 अंकों से अधिक तेजी है और यह 23900 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक दमदार है. ऐसे में इन्वेस्टर्स के लिए मिराए असेट शेयरखान ने 5 स्टॉक्स को चुना है. वर्तमान स्तर से 55% अपसाइड तक के टारगेट दिए गए हैं. जानिए इनके लिए पूरी डीटेल.