IPL Auction: RCB ने तैयार किया प्लान A,B,C,D, इस तरह के खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, 83 करोड़ रुपए पर्स
IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगी. इस नीलामी में आरसीबी के पार 83 करोड़ रुपए का पर्स होगा. जानिए क्या है आरसीबी की रणनीति.
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी के साथ, सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि टीमें अपनी नीलामी रणनीतियों को कैसे अंजाम देंगी. नीलामी में 574 खिलाड़ियों के शामिल होने तथा 10 फ्रेंचाइजियों द्वारा 204 स्थानों को भरे जाने के साथ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबट ने स्वीकार किया कि नीलामी में कुछ भी निश्चित नहीं है. इसलिए, उन्होंने ऑक्शन के लिए प्लान ए, बी, सी तथा डी तैयार कर लिया है.
IPL 2025 Auction: बोबट ने कहा- 'नीलामी को लेकर सोचना कर दिया है शुरू'
बोबट ने शनिवार को आईएएनएस को जारी एक फ्रेंचाइजी बयान में कहा,"जैसे-जैसे आप नीलामी के करीब आते हैं, आप नीलामी को लेकर अधिक सोचना शुरू कर देते हैं. निर्धारित क्रम को जानना और कुछ खिलाड़ियों को कहां रखा जा सकता है, यह इस बात पर बड़ा प्रभाव डालता है कि आप कैसे योजना बनाते हैं और आपकी रणनीति क्या है." आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 119 करोड़ रुपए का पर्स है.
लागत के लिए स्थापित करने होंगे मापदंड
बकौल बोबट, "विभिन्न भूमिकाओं और अलग-अलग खिलाड़ियों पर आप जो खर्च करना चाहते हैं, उसके लिए कुछ लागत मापदंड निर्धारित करना भी इसका एक बहुत ही रोमांचक हिस्सा है. आप खुद को अधिक से अधिक संभावित परिस्थितियों के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि नीलामी में क्या हो सकता है और क्या नहीं, लेकिन आपके पास संभवतः एक प्लान ए, बी, सी और डी होता है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल के रूप में तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जो दस आईपीएल टीमों में दूसरा सबसे कम है. आरसीबी 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उतरेगी और टीम के साथ पहले से मौजूद किसी भी कैप्ड खिलाड़ी को लाने के लिए तीन आरटीएम कार्ड का उपयोग कर सकती है.
06:29 PM IST