खाते में पैसे रखें तैयार, इस दिन एंट्री लेगा भारत का पहला Media Tek G50 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
Tecno Pop 9 Smartphone: देश का पहला Media Tek Helio G50 प्रोसेसर स्मार्टफोन Tecno Pop 9 भारत में एंट्री लेने जा रहा है. जानिए कीमत और संभावित फीचर्स.
Tecno Pop 9 Smartphone: चाइनीज कंपनी Tecno भारत का Media Tek G50 Helio प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन का नाम Tecno Pop 9 होगा, ये डिवाइस 22 नवंबर 2024 को भारत में दस्तक देगा. कंपनी ने प्रेस रिलीज में इसकी पुष्टि की है.स्मार्टफोन को आप ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर खरीद सकते हैं.इसके लिए माइक्रो साइट भी लॉन्च कर दी है . ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट- ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्ट्रैट्रायल ब्लैक में उपलब्ध होगा.
Tecno Pop 9 Smartphone: 6.67इंच HD+ डायनामिक डिस्प्ले, Media Tek Helio G650 प्रोसेसर
Tecno PoP 9 के फीचर्स की बात करें तो लीक्स के मुताबिक इसमें 6.67 इंच का HD+ डायनामिक पंच-होल डिस्प्ले होगा. ये 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. ये भारत का पहला Media Tek Helio G50 प्रोसेसर स्मार्टफोन होगा, जिससे रूटीन काम तेजी के साथ हो सकेंगे. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन तीन साल बिना हैंग हुए काम करेगा. साथ ही ये धीमा भी नहीं पड़ेगा. स्मार्टफोन को IP54 रेटिंग दी गई है यानी इस पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होगा.
Tecno Pop 9 Smartphone: 5000 mAh बैटरी, 13 MP रियर कैमरा
Tecno PoP 9 स्मार्टफोन 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा. साथ ही 840 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. इसमें DTS बैक्ड डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट होगा. कैमरा फीचर्स की बात करें को इसमें 13 MP का रियर कैमरा होगा. Tecno PoP 9 दो मेमोरी वेरिएंट 6GB RAM+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा. इसकी मेमोरी को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें IR रिमोट कंट्रोल फीचर मिलेगा, जिससे आप अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस जैसे टीवी और A.C को कंट्रोल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tecno PoP 9 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 4GBRM+64GB स्टोरेज की कीमत 9499 रुपए है. वहीं, 128 GB स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 9,999 रुपए पर उपलब्ध होगा.
06:32 PM IST