Tecno Pova 5 Pro की कीमत आई सामने, फीचर्स जान आप भी कहेंगे- Wow कितना कूल है
Tecno Pova 5 Pro launched in India: टेक्नो की इस पोवा सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले रिवील हो गई है. कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस सीरीज के दोनों डिवाइसेज की शुरुआती कीमत और सेल डेट अनाउंस की है.
Tecno Pova 5 Pro launched in India: टेक्नो ने इंडियन मार्केट में Pova 5 Series लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में Pova 5 और Pova 5 Pro शामिल हैं. दोनों डिवाइसेज 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर रिवील कर दी है. टेक्नो की ये स्मार्टफोन सीरीज बजट प्राइस में शानदार फीचर्स के साथ अवलेबल है. जानिए इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
कितनी है कीमत?
Tecno Pova 5 Series के दोनों डिवाइसेज 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. Pova 5 एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 128GB में आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. फोन की RAM को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं. इस तरह से फोन में 16GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. Pova 5 Pro 5G भी एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में आता है. फोन की RAM को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं. इसकी कीमत 14,999 रुपये है.
Tecno Pova 5 Series Sale Date
इन दोनों फोन की सेल 22 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी. फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट एक्सचेंज पर दिया जाएगा. साथ ही, 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर की जा रही है. Tecno Pova 5 को तीन कलर ऑप्शन्स- Hurricane Blue, Mecha Black और Amber Gold में खरीद सकते हैं, जबकि Pova 5 Pro दो कलर ऑप्शन- Mecha Black और Amber Gold में आता है.
Tecno Pova 5 Pro स्पेसिफिकेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ध्यान देने वाली बात यह है कि Tecno Pova 5 को केवल एक मॉडल 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है. स्मार्टफोन को तीन रंग विकल्पों - हरिकेन ब्लू, मेचा ब्लैक और एम्बर गोल्ड में लॉन्च किया गया है.
Pova 5 Pro में 3 डी-टेक्सचर्ड डिजाइन के साथ प्रीमियम आर्क इंटरफेस है. यह नोटिफिकेशन, कॉल और म्यूजिक के लिए बैक में आरजीबी लाइट गैमट से लैस है. डिवाइस में 68 वॉट अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर है. फोन सिर्फ 15 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज करने की क्षमता रखता है.
युवाओं को देखते हुए किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. Pova 5 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट से लैस है.
Tecno Pova 5 स्पेसिफिकेशन
Tecno Pova 5 6.78-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 6nm चिपसेट, 50-मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा, 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 45W स्मार्ट चार्ज तकनीक के साथ 6,000mAh और बहुत कुछ जैसी प्रमुख विशेषताएं शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:20 AM IST