PAN 2.0: ई-मेल पर मिलेगा QR कोड वाला नया PAN कार्ड, जानिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
PAN 2.0 apply online: अच्छी बात यह है कि अब आपको अपने PAN कार्ड का फिजिकल वर्जन पाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आप इसे सीधे अपने ईमेल पर डाउनलोड कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया.
PAN 2.0 apply online: भारत सरकार अब डिजिटल इंडिया के तहत PAN (Permanent Account Number) को एक नया रूप दे रही है, जिसे PAN 2.0 नाम दिया गया है. इस नए PAN कार्ड पर QR (Quick Response) कोड होगा, जो इसे और अधिक सुरक्षित और डिजिटल फ्रेंडली बनाएगा. अच्छी बात यह है कि अब आपको अपने PAN कार्ड का फिजिकल वर्जन पाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आप इसे सीधे अपने ईमेल पर डाउनलोड कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया.
क्या है PAN 2.0?
- PAN 2.0 एक डिजिटल PAN कार्ड है, जिसमें एक QR कोड शामिल होगा.
- यह कार्ड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होगा और आपको तुरंत जारी किया जाएगा.
- इस QR (Quick Response) कोड में आपके सभी PAN से जुड़े डिटेल्स सुरक्षित रूप से एन्क्रिप्टेड होंगे.
- PAN 2.0 का उद्देश्य फिजिकल कार्ड पर निर्भरता को कम करना और इसे अधिक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है.
PAN 2.0 के फायदे
- फास्ट डिलीवरी: ईमेल पर तुरंत उपलब्ध.
- डिजिटल सिक्योरिटी: QR कोड से फर्जीवाड़े की संभावना कम.
- ऑनलाइन वेरिफिकेशन: आसानी से QR कोड स्कैन करके PAN को सत्यापित किया जा सकेगा.
- एनवायरमेंट फ्रेंडली: फिजिकल कार्ड की जरूरत कम.
PAN 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें?
आयकर विभाग ने PAN 2.0 के आवेदन की प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बना दिया है. यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
आयकर विभाग के ई-पैन पोर्टल पर जाएं. होम पेज पर "Apply for Instant PAN" विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 2: आधार नंबर का इस्तेमाल करें
TRENDING NOW
अपना आधार नंबर दर्ज करें. आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
स्टेप 3: ईमेल और अन्य डिटेल्स भरें
सही ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी भरें. यह सुनिश्चित करें कि आपका आधार और मोबाइल नंबर PAN से लिंक्ड हो.
स्टेप 4: QR कोड वाला PAN कार्ड डाउनलोड करें
आवेदन पूरा होने के बाद, कुछ ही मिनटों में आपका e-PAN ईमेल पर भेज दिया जाएगा. इसे आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या PAN 2.0 के लिए कोई शुल्क देना होगा?
अगर आप नया PAN कार्ड बनवा रहे हैं, तो नाममात्र शुल्क लग सकता है. मौजूदा PAN धारक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के PAN 2.0 में अपग्रेड कर सकते हैं.
PAN 2.0 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या PAN 2.0 फिजिकल कार्ड को पूरी तरह रिप्लेस करेगा?
नहीं, PAN 2.0 एक विकल्प है. आप फिजिकल कार्ड का उपयोग जारी रख सकते हैं.
क्या QR कोड सुरक्षित है?
हां, QR कोड में सभी डेटा एन्क्रिप्टेड रहता है और इसे केवल अधिकृत स्कैनर ही पढ़ सकते हैं.
क्या e-PAN और PAN 2.0 में फर्क है?
PAN 2.0 e-PAN का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें QR कोड जैसी अतिरिक्त खासियत हैं.
05:27 PM IST