Tecno के दो फोल्डेबल स्मार्टफोन इस दिन लेंगे भारत में एंट्री, 50 MP कैमरा समेत मिलेंगे ये दमदार AI फीचर
Tecno Phantom V2 Fold, Tecno Phantom V2 Flip Features: टेक्नो के दो स्मार्टफोन फैंटम V2 फोल्ड, V2 फ्लिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं. जानिए इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.
Tecno Phantom V2 Fold, Tecno Phantom V2 Flip Features: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Tecno भारत में फैंटम सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. छह दिसंबर 2024 को Tecno अपने फोल्डेबल फैंटम V2 सीरीज के Phantom V2 Flip और Phantom V2 Fold स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. इस स्मार्टफोन में दमदार और बड़ी बैटरी होगी. साथ ही ये स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस होंगे. लीक्स के मुताबिक इन स्मार्टफोन की कीमत एक लाख रुपए से कम होगी.
Tecno Phantom V2 Fold Features: 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Tecno Phantom V2 Fold में 7.85 इंच मेन डिस्प्ले होगा. इस स्मार्टफोन की 5750 mAh बैटरी होगी, जो 70W वायर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग होगी. स्मार्टफोन में 50 MP+50 MP+ 50 MP का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP + 32MP फ्रंट कैमरा होगा. Tecno Phantom V2 Fold में 12GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट होंगे. ये स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा. Tecno Phantom V2 Fold में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर होगा.
Tecno Phantom V2 Flip Smartphone: AI इमेज फीचर, 24 GB RAM+512 GB स्टोरेज
Tecno Phantom V2 Flip में AI Image Cutout, Magic Removal और Ella AI Writing जैसे दमदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स होंगे. स्मार्टफोन में 3.62-inch AMOLED आउटर डिस्प्ले और 6.89-inch फोल्डेबल मेन डिस्प्ले होगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 MP लेंसेस डुअल कैमरा सेटअप होगा. इसमें 32 MP शूटर फ्रंट कैमरा होगा. स्मार्टफोन में 4,720mAh बैटरी होगी, जो 70W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. स्मार्टफोन पर 24GB RAM+512 GB स्टोरेज होगी.
Amazon पर खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tecno Phantom V2 Fold, Tecno Phantom V2 Flip को लॉन्च के बाद ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर खरीद सकते हैं.ई कॉमर्स वेबसाइट पर इसके लिए लैंडिंग पेज भी बना दिया है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. सितंबर 2024 में ये स्मार्टफोन में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था. Phantom V Flip 2 5G की कीमत 699 डॉलर (58600 रुपए) और Phantom V Fold 2 की कीमत 1099 डॉलर (92,200 रुपए) है.
03:53 PM IST