IPO के बाद Swiggy ने जारी किए पहले तिमाही नतीजे, नेट लॉस में आई गिरावट, कामकाजी घाटा 30% गिरा
Swiggy Q2 Results: फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी स्विगी ने आईपीओ के बाद पहली बार अपनी तिमाही नतीजे जारी किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस घटा है. वहीं, कामकाजी घाटे में भी 30 फीसदी की कमी आई है.
Swiggy Q2 Results: फूड डिलीवरी और कंज्यूमर सर्विस कंपनी स्विगी ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. आईपीओ के बाद ये कंपनी के पहले तिमाही नतीजे हैं. 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) साल-दर-साल 30% बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी के कामकाजी घाटे में लगभग 30 फीसदी की कमी आई है. हालांकि, कंपनी का नेट लॉस घटा है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्विगी के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
Swiggy Q2 Results: 625.53 करोड़ रुपए दर्ज किया नेट लॉस
Swiggy की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 625.53 करोड़ रुपए का नेट लॉस दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 657.008 करोड़ रुपए था. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2,763.33 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,601.45 करोड़ रुपए हो गया है. पहली छमाही में स्विगी का नेट लॉस सालाना आधार पर 1,220.131 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,221.34 करोड़ रुपए हो गया है.
Swiggy Q2 Results: 11,306 करोड़ रुपए हुई ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू
Swiggy ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) साल-दर-साल बढ़कर ₹11,306 करोड़ हो गई है. वहीं, कामकाजी घाटा घटकर ₹341 करोड़ हो गया है. फूड डिलीवरी एडजस्टेड EBITDA लगभग दोगुना होकर ₹112 करोड़ हो गया है. इसका कारण बेहतर ऑर्डर ग्रोथ है. इंस्टामार्ट के GOV की बढ़ोतरी तिमाही दर तिमाही बढ़कर 2.4 फीसदी हो गई है. 52 स्टोर और 12 शहरों को जोड़ने के साथ-साथ मार्जिन में भी 124 BPS का तिमाही आधार पर सुधार हुआ है.
Swiggy Q2 Results: तेजी के साथ बंद हुआ स्विगी का शेयर
TRENDING NOW
मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर स्विगी का शेयर 1.20% या 5.95 अंकों की तेजी के साथ 501.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.55 % या 2.70 अंक टूटकर 491 रुपए पर बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर स्विगी का आईपीओ अपने इश्यू प्राइस 390 रुपये के मुकाबले 7.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 420 रुपये पर खुला था. बीएसई पर कंपनी का आईपीओ 5.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 412 रुपये पर लिस्ट हुआ था. कंपनी का इश्यू प्राइस 390 रुपये था.
04:44 PM IST