ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर, BSE ने लॉन्च किया नया BSE Select IPO इंडेक्स, जानिए पूरी डीटेल
BSE Select IPO Index: कंपनियों को शामिल करने के लिए तीन प्रमुख मानदंड होंगे जिसमें कंपनी का मार्केट कैप, लिक्विडिटी, कम से कम 3 महीने की लिस्टिंग हिस्ट्री शामिल होगी.
BSE Select IPO Index: BSE की सब्सिडिरी कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड (Asia Index Private Ltd) ने नया इंडेक्स लॉन्च करने की घोषणा की. एशिया इंडेक्स ने 'बीएसई सेलेक्ट आईपीओ (BSE Select IPO) लॉन्च किया है. यह इंडेक्स पब्लिक इश्यू या स्पिन-ऑफ/डीमर्जर प्रोसेस के माध्यम से शेयर बाजार में नए लिस्टेड शेयरों के परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा.
एशिया इंडेक्स (Asia Index) ने एक बयान में कहा कि शेयरों को तीन प्रमाइरी कैटेगरी- फुल मार्केट कैप, लिक्विडिटी और तीन महीने की मिनिमम लिस्टिंग हिस्ट्री के आधार पर इंडेक्स में शामिल जाएगा. इंडेक्स में हर एक स्टॉक का वेटेज अधिकतम 5% तक सीमित रहेगा.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में पैसा बनाएंगे ये 5 Stocks, 43% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
क्या है BSE Select IPO?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस नए इडेंक्स का उपयोग ईटीएफ (ETFs) और इंडेक्स फंड (Index Funds) जैसी निष्क्रिय रणनीतियों को चलाने के साथ-साथ भारत में सभी प्रमुख क्षेत्रों में नई कंपनियों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा, इसका उपयोग पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) रणनीतियों, म्यूचुअल फंड योजनाओं और फंड पोर्टफोलियो की बेंचमार्किंग के लिए भी किया जा सकता है.
एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अशुतोष सिंह ने लॉन्च के मौके पर कहा, 2024 नए लिस्टिंग के लिए शानदार साल रहा है. भारत ने इस साल कंपनियों के लिस्ट होने और जुटाई गई राशि के मामले में दुनिया के शीर्ष 3 बाजारों में अपनी जगह बनाई है. यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- 80% तक रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों में लगाएं दांव, Tata Group Stock भी शामिल, जानें टारगेट
08:09 PM IST