बिकवाली की आंधी में प्रॉफिट कराएंगे ये 3 Midcap Stocks, जान लें कब खरीदना और बेचना है
Best Midcap Stocks to BUY: बाजार में बिकवाली की आंधी है. सभी सेक्टर दबाव में हैं. यह गिरावट क्वॉलिटी स्टॉक्स में खरीदारी का मौका दे रहा है. एक्सपर्ट ने ऐसे ही 3 मिडकैप स्टॉक्स को आपके लिए चुना है.
Best Midcap Stocks to BUY Now.
Best Midcap Stocks to BUY Now.
शेयर बाजार में बिकवाली की आंधी है. निफ्टी करीब 1 फीसदी टूटकर 24600 के नीचे आ गया है तो मिडकैप इंडेक्स में करीब ढ़ाई फीसदी की गिरावट है. पिछले एक हफ्ते में यह इंडेक्स 6% तक टूट चुका है. यह गिरावट अच्छे स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने का मौका दे रहा है. आनंदराठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने 3 शानदार मिडकैप स्टॉक्स को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Nykaa Share Price Target
एक्सपर्ट का पहला स्टॉक Nykaa है. यह शेयर 178 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. आज ढ़ाई फीसदी टूट चुका है. 180-174 रुपए की रेंज में खरीद की सलाह है. टारगेट 210 रुपए का दिया गया है जबकि 160 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर इस समय ओवरसोल्ड जोन में है और खरीदारों के लिए अच्छा मौका है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 22, 2024
Short Term- RR Kabel
Positional Term- Barbeque Nation
Long Term- Nykaa #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @MehulKothari3 pic.twitter.com/i7THT1QBh2
Barbeque Nation Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Barbeque Nation का शेयर है जो 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 588 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस शेयर को 610-590 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 550 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और टारगेट 700 रुपए का दिया है. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 13% से अधिक टूट चुका है.
RR Kabel Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद RR Kabel है. ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 1645 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 1650-1620 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 1800 रुपए का टारगेट है जबकि 1530 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 7.5% से अधिक टूटा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:37 PM IST