23000 ब्रांच का होगा नेटवर्क, 500 नई शाखा खोलने की तैयारी में SBI
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने SBI के एक कार्यक्रम में कहा कि 500 नए ब्रांच खोलने की योजना है. इसकी मदद से ब्रांच नेटवर्क की संख्या बढ़कर 23000 पर पहुंच जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष में अपने कुल नेटवर्क को 23,000 तक पहुंचाने के लिए 500 और शाखाएं खोलेगा. सीतारमण ने मुंबई में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की मुख्य शाखा की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बैंक का आकार 1921 के बाद से काफी बढ़ गया है. उस समय तीन प्रेजिडेंसी बैंकों का विलय कर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया (IBI) बना था. उन्होंने कहा कि सरकार ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को एसबीआई बनाने के लिए 1955 में संसद में एक कानून पारित किया.
22500 ब्रांच का नेटवर्क
1921 में 250 शाखाओं का नेटवर्क अब बढ़कर 22,500 हो गया है. सीतारमण ने कहा, ‘‘एसबीआई की आज 22,500 शाखाएं हैं और मैं समझती हूं कि वित्त वर्ष 2024-25 में 500 और शाखाएं खोली जाएंगी. यानी, शाखाओं की संख्या बढ़कर 23,000 हो जाएगी.’’ एसबीआई ने बैंक क्षेत्र में जो वृद्धि हासिल की है, वह एक वैश्विक रिकॉर्ड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एसबीआई देश में कुल जमा में 22.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है. साथ ही कुल कर्ज में पांचवां हिस्सा इसका है और यह 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देता है.
Smt @nsitharaman delivers the Keynote Address and participates in a Question & Answer Session at the 11th SBI Banking & Economics Conclave 2024 on the theme 'Making Aspiration of Viksit Bharat a Reality' in Mumbai, Maharashtra.#SBIConclave #ViksitBharat2047 pic.twitter.com/WETah63v2Y
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) November 18, 2024
1 दिन में 20 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन SBI से
सीतारमण ने कहा कि बैंक में डिजिटल निवेश मजबूत है और यह एक दिन में 20 करोड़ यूपीआई लेनदेन संभाल सकता है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह 1921 में तीन प्रेजिडेंसी बैंकों के विलय के उद्देश्य से बहुत आगे निकल गया है. एक सदी पुराने एकीकरण का मकसद लोगों तक बैंक सेवाओं का विस्तार करना था. एसबीआई की मुंबई स्थित मुख्य शाखा का एक विरासत इमारत में स्थित है. इसका उद्घाटन 1924 में हुआ था.
100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री ने शाखा के लिए 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया और कहा कि देशभर में एसबीआई की 43 शाखाएं एक सदी से अधिक पुरानी हैं. सीतारमण ने कार्यक्रम के दौरान 1981 और 1996 के बीच बैंक के इतिहास को उकरने वाला दस्तावेज भी जारी किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का एक और दस्तावेज जारी किया जाएगा. इसमें 2014 से प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने के एसबीआई के प्रयासों में ‘तेज गति से वृद्धि’ को दर्शाया जाएगा.
04:47 PM IST