रिकॉर्ड हाई बाजार में कमाई कराएंगे 3 Midcap Stocks, एक्सपर्ट से जानें टारगेट-स्टॉप लॉस
Midcap Stocks to Buy: बाजार में तेजी के बीच शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार ने सोमवार (27 मई) नया रिकॉर्ड हाई बनाया लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई और बाजार सपाट बंद हुए. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी के साथ-साथ निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी नए हाई पर पहुंचा. बाजार में तेजी के बीच शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं.
Long Term- JBM Auto
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया लॉन्ग टर्म के लिए JBM Auto में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा, लगभग 52-53 दिन का कंसोलिडेशन ब्रेक आउट हुआ है. पिछले 5-6 दिनों से काफी अच्छे वैल्यूम के साथ ये अपने आपको मेंटेन किया हुआ है. एक्सपर्ट ने 1900 के सपोर्ट से खरीदारी करें. शेयर का टारगेट प्राइस 2500 रुपये दिया है. स्टॉक में 9 से 12 महीने के नजरिये से निवेश करें. 27 मई को शेयर 8.08 फीसदी बढ़कर 2124.30 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 18 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- IT कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में तेज उछाल, 3 साल में दिया 550% रिटर्न
Positional Term- Paras Defence
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चंदन तापड़िया ने डिफेंस स्टॉक पारस डिफेंस में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि अब यह मल्टीपल ब्रेक आउट पर आ चुका है. इससे मोमेंटम बढ़ेगा. यह लगभग 30 महीने के ब्रेक अप पर काउंटर चल रहा है. स्टॉक में 850 का स्टॉप लॉस रहेगा. शेयर का टागरेट 1001 रुपये दिया है. स्टॉक में 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी करें. 27 मई को शेयर 89.40 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 12 फीसदी का उछाल आ सकता है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2024
Short Term- IREDA
Positional Term- Paras Defence
Long Term- JBM Auto#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @tapariachandan @MotilalOswalLtd pic.twitter.com/lPt3OLmGvB
Short Term- IREDA
एक्सपर्ट्स ने इरेडा में BUY की राय दी है. उनका कहना है कि स्टॉक में ट्राइएंगल का ब्रेक अप बन रहा है. 190 का स्टॉप लॉस रखें. स्टॉक का टारगेट प्राइस 203 रुपये है. 27 मई को स्टॉक 4.15 फीसदी बढ़कर 193.25 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में 5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन के लिए खरीदें ये 5 Stocks, मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:22 PM IST