इस Maharatna कंपनी में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की रेटिंग
Maharatna PSU Stock: महारत्न पीएसयू स्टॉक पिछले 3 महीने और 6 महीने में 26% से ज्यादा गिर चुका है. करंट प्राइस से स्टॉक में 30% से ज्यादा का अपसाइड दिख सकता है.
Maharatna PSU Stock: घरेलू शेयर बाजार में दबाव है. सेंसेक्स 900 तो निफ्टी 300 से ज्यादा अंक टूट गया है. अमेरिका में नौकरियों की रिपोर्ट अप्रत्याशित रूप से मजबूत रही, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीदें कम हो गईं. वहीं, आय में कमी को लेकर चिंता बनी हुई है. बाजार में कमजोरी के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने महारत्न कंपनी (Maharatna Company) कोल इंडिया (Coal India) में BUY की रेटिंग दी है. करंट प्राइस से स्टॉक (Maharatna PSU Stock) में 30% से ज्यादा का अपसाइड दिख सकता है.
Coal India Target: ₹480 तक जाएगा भाव
मोतीलाल ओवासल ने महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) कोल इंडिया में 480 रुपये टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. अभी यह शेयर 362.05 रुपये पर है. इस भाव से शेयर में आगे 32% से ज्यादा का अपसाइड दिख सकता है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का वैल्युएशन 4.5x FY27E EV/EBITDA पर किया है.
ये भी पढ़ें- पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 4 शेयर, 33% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Coal India: ब्रोकरेज ने क्या कहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कोल इंडिया (Coal India) ने 3QFY25 में 202mt उत्पादन दर्ज किया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 2% ज्यादा है. 9MFY25 में कुल उत्पादन 543mt (+2% YoY) तक पहुंच गया, जबकि डिस्पैच 556mt (सपाट YoY) रहा. कुल डिस्पैच में से 85% थर्मल पावर इंडस्ट्री को सप्लाई की गई. वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती का मुख्य कारण ओडिशा और झारखंड जैसे कोयला उत्पादक राज्यों में अनियमित मानसून और आम और राज्य चुनावों के कारण होने वाली रुकावटें थीं.
9MFY25 के प्रदर्शन के आधार पर ब्रोकरेज ने FY25E के लिए 787mt (+2% YoY) का उत्पादन मॉडल बनाया है. इससे पहले, मैनेजमेंट ने FY25E में 838mt उत्पादन के लिए गाइडेंस किया था, जो पावर सेक्टर (+80% हिस्सेदारी) से बढ़ती मांग से प्रेरित था, जिसमें कुल वैल्यू का 15% हिस्सा बिक्री के तहत डिस्पैच के लिए था.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में खरीदें ये 10 स्टॉक्स, 71% तक मिल सकता है रिटर्न
Coal India Share
महारत्न पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते एक महीने में शेयर 11% से ज्यादा टूट चुका है. जबकि पिछले 3 महीने और 6 महीने में शेयर 26% से ज्यादा गिरा है. बीते एक साल में स्टॉक में 4% से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में स्टॉक ने निवेशकों को 69% और 3 वर्ष में 120% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 6 महीने में 14% टूटा ये Defence Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो; ₹535 तक जाएगा भाव
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:55 PM IST