महारत्न PSU को NTPC से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
Maharatna PSU Stock: मल्टीबैगर पीएसयू BHEL को NTPC Ltd से एक मेजर ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर कंपनी को तेलंगाना में थर्मल पावर प्लांट के लिए मिला है.
Maharatna PSU Stock: इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी BHEL को NTPC Ltd से एक मेजर ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग में मल्टीबैगर महारत्न PSU ने बताया कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को NTPC से 3x800 मेगावाट के तेलंगाना स्टेज-II सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के मेन प्लांट पैकेज के लिए एक ऑर्डर मिला है.
BHEL को मिला NTPC से बड़ा ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग में BHEL ने बताया कि ये ऑर्डर कार्य क्षेत्र में डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, निर्माण, कमीशनिंग और सिविल निर्माण शामिल हैं. वर्तमान में, BHEL को इस आगामी सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए मुख्य संयंत्र पैकेज के बुनियादी इंजीनियरिंग कार्य शुरू करने के लिए NTPC से आगे बढ़ने के लिए सीमित नोटिस (LNTP) प्राप्त हुआ है.
BHEL ने कहा कि यह प्रोजेक्ट NTPC के साथ स्थायी साझेदारी को और मजबूत करेगी. BHEL ने देश भर में NTPC के थर्मल पावर प्रतिष्ठानों में 57% से अधिक का योगदान दिया है.
BHEL Stock Price Update
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
महारत्न कंपनी के शेयरों की बात करें तो कंपनी के शेयर मंगलवार को 232.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को Bharat Heavy Electricals Ltd के शेयरों में 2.5 फीसदी की गिरावट है. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका 52वीक हाई 335.40 रुपये और 52वीक लो 128.90 रुपये है
01:42 PM IST