₹605 तक जाएगा Maharatna PSU Stock, Q2 नतीजों के बाद फिर पकड़ेगा रफ्तार
Maharatna PSU Stock to Buy: दूसरी तिमाही में कंपनी रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा. हालांकि, ऑफटेक कम रहने का असर परफॉर्मेंस पर देखा गया.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy: शेयर बाजार में सोमवार (28 अक्टूबर) को बीते कई सेशन की लगातार गिरावट के बाद दमदार रिकवरी देखने को मिली. बाजार में जारी मूवमेंट के बीच नतीजों के बाद कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक हुए हैं. दूसरी तिमाही (Q2FY25) के रिजल्ट के बाद महारत्न कंपनी (Maharatna Company) कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) को लेकर ब्रोकरेज हाउसेस ने रिपोर्ट जारी की है. महारत्न पीएसयू शेयर कोल इंडिया का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. दूसरी तिमाही में कंपनी रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा. हालांकि, ऑफटेक कम रहने का असर परफॉर्मेंस पर देखा गया. कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 157.5% का अपने पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
Coal India: ₹605 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 605 रुपये रखा है. 28 अक्टूबर 2024 को शेयर 461 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 32 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि ऑफटेक कम रहने का असर परफॉर्मेंस पर रहा. आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. भारत की एनर्जी डिमांड पर भरोसा बना हुआ है. एनर्जी के पारंपरिक रिसोर्स कोल पर निर्भरता बनी रहेगी. इसमें कोल इंडिया भारत की एनर्जी की डिमांड को पूरा करता रहेगा. थर्मल पावर कैपेक्स में रिवाइवल से कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली छमाही (H1) में ऑफटेक कम रहने से FY25/FY26 में वॉल्यूम 3-3 फीसदी घट सकता है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया पर 560 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा. कमजोर ई-ऑक्शन वॉल्यूम्स और हाई कॉस्ट का असर अर्निंग्स पर देखने को मिला.
जेफरीज ने कोल इंडिया पर BUY रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही टारगेट 600 से घटाकर 570 किया है. दूसरी तिमाही में कंपनी का कैश EBITDA 20 फीसदी (YoY) घटा है. साथ ही जेफरीज के अनुमान से 10 फीसदी कम रहा.
Coal India: कैसा रहा Q2 रिजल्ट, डिविडेंड का ऐलान
Coal India का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21.9 फीसदी घटकर 6,289 करोड़ पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में कोल इंडिया ने 8,048.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की ऑपरेशन से आय 6.4 फीसदी घटकर 30,672.9 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 32,776 करोड़ रुपये थी. इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में EBITDA 14.2 फीसदी घटकर 8,617 करोड़ रुपये रह गया.
कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 157.5% के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. FY25 की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया के मुनाफे में गिरावट आई है. कंपनी बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 15.75 रुपये अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी.
Coal India Share Price
कोल इंडिया के नतीजों के बाद शेयर पर सोमवार को दबाव देखने को मिला. कारोबारी सेशन में शेयर 5.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 10 फीसदी टूट गया. लंबी अवधि में शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो 2024 में करीब 16 फीसदी उछल चुका है. बीते एक साल में यह शेयर 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 544 और लो 306 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.71 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:57 PM IST