25% करेक्शन के बाद खरीदें यह Maharatna PSU Stock, 60% से ज्यादा मिल सकता है रिटर्न
Maharatna PSU Stocks TO BUY: ओएनजीसी ऑयल एंड गैस की देश की लीडिंग कंपनी है. सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद इसमें खरीद की सलाह है. ब्रोकरेज ने 60% से अधिक टारगेट दिया है.
Best Maharatna PSU Stock TO BUY.
Best Maharatna PSU Stock TO BUY.
Maharatna PSU Stocks TO BUY: ओएनजीसी यानी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन देश की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल एंड नैचुरल गैस कंपनी है. भारत में 70% कच्चे तेल का प्रोडक्शन इस कंपनी द्वारा किया जाता है. यह ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन के सभी चेन में काम करती है. 11 नवंबर को कंपनी ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने BUY की रेटिंग दी है और 60-65% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 257 रुपए (ONGC Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
ONGC Share Price Target
ONGC का शेयर 257 रुपए की रेंज में है. 13 अगस्त को स्टॉक ने 345 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद सितंबर महीने में इसने 282 रुपए, अक्टूबर महीने में 255 रुपए और नवंबर महीने में 256 रुपए का लो बनाया. अपने हाई से यह 25% करेक्टेड है. ग्लोबल ऐनालिस्ट Jefferies ने इस महारत्न कंपनी के शेयर में खरीद की सलाह को बरकरार रखा है और 420 रुपए का टारगेट भी बरकरार रखा है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट करीब 63% ज्यादा है.
ONGC Q2 Results
Q2 रिजल्ट की बात करें तो 17.1% के सालाना ग्रोथ के साथ नेट प्रॉफिट 11984 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 3.6% की गिरावट दर्ज की गई और यह 33881 करोड़ रुपए रहा. बोर्ड ने रुपए की फेस वैल्यु पर 120 फीसदी यानी 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. डिविडेंड के रूप में कंपनी 7548 करोड़ रुपए बांटेगी. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर को तय किया गया है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:03 PM IST