Defence PSU ने पेश किए दमदार तिमाही नतीजे, 20% बढ़ा मुनाफा, गिरते बाजार में भागा स्टॉक
HAL Q2 Results: डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी को 1490 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
HAL Q2 Results: डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी को 1490 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. ये मुनाफा 1365 करोड़ रुपये के अनुमान से कहीं बेहतर है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1235 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तिमाही नतीजों के बाद गिरते बाजार में कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है.
कंपनी ने बताया कि FY25 के Q2 में कंपनी की आय 5980 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की आय भी पिछले साल की समान तिमाही में रहे 5636 करोड़ रुपये से अधिक है. दूसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन बिना किसी बदलाव के 27.1 फीसदी रहा है. वहीं, कामकाजी मुनाफा 1528 करोड़ रुपये से बढ़कर 1622 करोड़ रुपये हो गया है.
देश की 14वीं महारत्न कंपनी
बता दें कि पिछले महीने ही भारत सरकार ने डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ‘महारत्न’ (Maharatna CPSE) का दर्जा दिया है. इसी के साथ एचएएल देश की 14वीं 'महारत्न कंपनी' बन गई है. कंपनी भारत के डिफेंस सेक्टर की एक महत्वपूर्ण कंपनी है.
HAL Share History: 3 साल में 551% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो ये इस साल अब तक 46 फीसदी और बीते एक साल में 98 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,675 रुपये है और 52 वीक लो 2040 रुपये है.
01:29 PM IST